प्रमोद मिश्रा
नई दिल्ली,रायपुर/ 20 नवंबर 2021
छत्तीसगढ़ स्वच्छता के क्षेत्र में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और इस प्रदर्शन का इनाम देश के राष्ट्रपति ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सौंपा है । आज नई दिल्ली में जब यह पुरस्कार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को मिला तो उन्होंने इस पुरस्कार को प्रदेश के उन सभी जनता को समर्पित बताया जिन्होंने इस अवार्ड के लिए अपना बहुमूल्य योगदान दिया हैं । केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने 2021 की स्वच्छता रैंकिंग में छत्तीसगढ़ को सबसे स्वच्छ राज्य का दर्जा दिया है। नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सबसे स्वच्छ राज्य श्रेणी में पुरस्कार प्रदान किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया और नगरीय प्रशासन विभाग की सचिव अलरमेलमंगई डी ने राष्ट्रपति से यह अवार्ड प्राप्त किया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, छत्तीसगढ़ ने लगातार तीसरे साल स्वच्छतम राज्य का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है। इसका श्रेय छत्तीसगढ़ के पौने तीन करोड़ लोगों को जाता है। मैं विशेष रूप से राज्य की महिलाओं को इसका श्रेय देना चाहूंगा, जिन्होंने शहरों से लेकर गांवों तक स्वच्छता की एक नई संस्कृति का निर्माण किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सबसे स्वच्छ राज्य का यह अवार्ड स्वच्छता दीदी, सफाई व्यवस्था से जुड़े लोगों, सरकार और प्रशासन के प्रतिनिधियों व प्रदेश के लोगों को समर्पित किया है। अधिकारियों ने बताया, छत्तीसगढ़ के 61 शहरी निकायों को भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। छत्तीसगढ़ ऐसा राज्य है जिसके सबसे ज्यादा निकाय पुरस्कृत किए गए हैं। स्वच्छता के मामले में छत्तीसगढ़ वर्ष 2019 एवं 2020 में भी अग्रणी राज्य रहा है।
इन नगर निगमों को मिला पुरस्कार
स्वच्छ सर्वेक्षण, गार्बेज फ्री सिटी के लिए रायपुर के महापौर एजाज ढेबर, अम्बिकापुर महापौर अजय तिर्की, भिलाई चरोदा के महापौर चंद्रकांत मांडले, बिलासपुर महापौर रामशरण यादव, चिरमिरी की महापौर कंचन जायसवाल, रायगढ़ महापौर जानकी अमृत काटजू, कोरबा महापौर राजकिशोर प्रसाद, राजनांदगांव महापौर हेमा सुदेश देशमुख, दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल के साथ ही नगर निगम के आयुक्त, नगर पालिका अध्यक्ष, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नोडल अधिकारियों ने पुरस्कार ग्रहण किया।
देश भर के शहरों के बीच स्वच्छता की प्रतिस्पर्धा
केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय हर साल देश के सभी शहरों एवं राज्यों के मध्य स्वच्छ सर्वेक्षण का आयोजन करता है। इसमें विभिन्न मापदंडों के अंतर्गत शहरी स्वच्छता का आंकलन किया जाता है। मुख्य रूप से घर-घर से कचरा एकत्रीकरण, कचरे का वैज्ञानिक रीति से निपटान, खुले में शौच मुक्त शहर, कचरा मुक्त शहर आदि का थर्ड पार्टी के माध्यम से आंकलन होता है। इसमें स्थानीय लोगों से फीडबैक भी शामिल किया जाता है। इसी आधार पर राज्यों एवं शहरों की रैंकिंग जारी की जाती है। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले राज्यों तथा शहरों को पुरस्कृत किया जाता है ।
*SS2021 AWARDS* –
*Chhattisgarh- Cleanest State of India*
1. Ambikapur (self- sustainable small city) (2nd in 1 L to 3L)
2. Raipur ( faster mover state capital) ( 6 in more than 10 L)
3. Bhilai Charoda ( cleanest city 50k to 1 lakh) ( 1st in 50k to 1L)
4. Birgaon ( innovation and best practices ) (4th in 50k to 1L)
5. Chirmiri ( best self sustainable city ) (3rd in 50k to 1L)
6. Bhatapara ( fastest mover city ) (2nd in 50k to 1L)
7. Kawardha ( cleanest city 25k to 50k ) (1st in 25k to 50k )
8. Bemetra ( innovation and best practices) (7th in 25k to 50k )
9. Jhaspur Nagar (best self sustainable city) (2nd in 25k to 50k )
10. Dipika ( fastest mover city ) (3rd in 25k to 50k )
11. Patan ( Cleanest city less than 25k) (1st in less than 25k )
12. Dornapal ( Best city in citizen feedback) (31st in less than 25k )
13. Chandrapur ( innovation and best practices) (44th in less than 25k )
14. Utai ( best self sustainable city) (5th in less than 25k )
15. Abhanpur ( fastest mover city ) (16th in less than 25k )
*Safai Mitra Suraksha Challange*
*Best Performing State in SMSC- Chhattisgarh*
1. Bilaspur ( 3rd in 3 to 10 lakh) {21st in 1L to 10L}
2. Raigarh {13 in 1L to 10L}
3. Ambikapur { 2nd in 1 L to 3L}
4. Raipur { 6 in more than 10 L}
*5 Star City*
1. Ambikapur (2nd in 1 L to 3L)
2. Patan (1st in less than 25k )
*3 Star City*
1. Kawardha (1st in 25k to 50k )
2. Surajpur { 12 in less than 25k}
3. Bhatgaon { 4th in less than 25k}
4. Rajpur { 6 in less than 25k}
5. Jashpur Nagar { 2 in 25k to 50k }
6. Gharghoda { 30 in less than 25k}
7. Kirodimal Nagar { 2nd in less than 25k }
8. Raigarh {13 in 1L to 10L}
9. Chhurikala { 7th in less than 25k}
10. Dipika { 3rd in 25k to 50k}
11. Korba { 40 in 1L to 10L}
12. Bilaspur { 21 in 1L to 10L}
13. Rajnanandgaon { 32 in 1L to 10 L }
14. Bemetra { 7th in 25k to 50k }
15. Dhamdha { 8th in less than 25k}
16. Ahivara { 15th in less than 25k}
17. Bhilai Ngar{ 29 in 1L to 10 L }
18. Durg { 17 in 1L to 10 L }
19. Utai { 5th in less than 25k}
20. Balod { 20 in less than 25k}
21. Chikalakasa { 22 in less than 25k}
22. Abhanpur (16th in less than 25k )
23. Gobranavapara { 4th in 25k to 50k }
24. Kura { 25 in less than 25k}
25. Raipur { 6 in more than 10 L}
26. Saraipali { 19 in less than 25k}
27. Magarload { 24 in less than 25k}
28. Bade bacheli { 6 in less than 25k}
29. Risali { 11 in less than 25k}
30. Baikunthpur { 6th in 25k to 50k }
31. Premnagar { 10 in less than 25k}
32. Akaltra { 17th in less than 25k}
33. Shivrinarayan { 35 in less than 25k}
34. Champa { 5th in 25k to 50k }
35. Khairagarh { 23 in less than 25k}
36. Chhuriya { 21 in less than 25k}
37. Dondi { 9th in less than 25k}
38. Bhatapra { 2 in 50k to 1 L }
39. Kasdol { 27 in less than 25k}
40. Manacamp { 14 in less than 25k}
41. Rajim { 18 in less than 25k}
42. Kharora { 39 in less than 25k}
43. Basna { 52 in less than 25k}
44. Khamariya { 32 in less than 25k}