प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 23 नवंबर 2021
छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले राजधानी रायपुर के देवेंद्र नगर में स्थित श्री नारायणा हॉस्पिटल में 6 दिवसीय निशुल्क किडनी एवं न्यूरोलॉजी चेकअप कैंप का आयोजन 22 से 27 नवंबर तक होगा। इस कैंप में किडनी व मूत्र रोग से संबंधित परामर्श, जांच सहित कई सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। कैंप का समय सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक है।
अस्पताल के किडनी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कृष्णा सोमानी व न्यूरो सर्जरी विशेषज्ञ डॉक्टर संदीप अग्रवाल व टीम सेवाएं देगी। इस दौरान पंजीयन कराने वालों को निशुल्क परामर्श, विशेष किडनी चैकअप पैकेज और अन्य सभी जांचों पर 50 फ़ीसदी की छूट दी जाएगी। विशेषज्ञ किडनी चैकअप पैकेज का लाभ केवल ₹900 में लिया जा सकता है जिसका सामान्य दिनों में शुल्क 2400 है। कैंप में शामिल होने के लिए अग्रिम पंजीयन अनिवार्य है इसके लिए मोबाइल नंबर पर 93990-27790, 70245-00330 पर संपर्क किया जा सकता है। श्री नारायणा अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर सुनील खेमका ने बताया कि नेफ्रोलॉजी और यूरोलॉजी विभाग सभी तरह की आधुनिक चिकित्सा सेवाओं और सुविधाओं से लैस है। यह शहर के मध्य में संपूर्ण किडनी एवं यूरोलॉजी सेंटर है। किडनी संबंधी बीमारी व डायलिसिस के मरीज के लिए अस्पताल श्रेष्ठ है जहां किडनी ट्रांसप्लांट, 24×7 एडवांस डायलिसिस यूनिट, पेरीटोनियल डायलिसिस, डेडिकेटे नेफ्रो क्रिटिकल केयर यूनिट, किडनी बायोप्सी, परमाकेथ और बच्चों से संबंधित किडनी रोग निदान जैसी सुविधाएं हैं। उन्होंने बताया कि यूरोलॉजी विभाग में लिथोट्रिप्सी मशीन से बिना चीर फाड़ के पथरी का इलाज किया जाता है।