26 Apr 2025, Sat 9:23:58 PM
Breaking

मितानिनों का सम्मान : जांजगीर जिले के जाजंग गांव में हुआ मितानिनों का सम्मान, 21 मितानिनों का किया गया सम्मान

विजय दुबे

जांजगीर,24 नवंबर 2021

मितानीन दिवस के अवसर पर सक्ति क्षेत्र के ग्राम जाजंग में सुशीला गवेल द्वारा 21 मितानिनो का टिफिन एवं मीठा भेंट कर सम्मान किया गया । सुशीला गबेल (सुपरवाइजर) ने अपने वक्तव्य में कहा कि यह वही मितानिन है जो हमारे घर में जब भी दुख पड़ता है तो सबसे पहले हमारे आंगन में आकर खड़े होते हैं और हमारे माताओं को सही सलाह मशवरा देते हुए उनके दुख में शामिल होते हैं । छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी मितानीन बहनो को मेरा नमन है,,आपके सहयोग का सदैव हमारा छत्तीसगढ़ प्रदेश अभारी रहेगा ।

 

मितानिनों का किया गया सम्मान

सुशीला गबेल ने कहा कि ऐसे मितानीनों का सम्मान करने का अवसर मिला यह हमारा सौभाग्य है ।

 

 

Share
पढ़ें   प्रधानमंत्री मोदी के आर्थिक सुधारों से भारत बनी दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था: CM विष्णु देव साय बोले- जीएसटी और कर सुधारों से मजबूत हुआ राजस्व, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स बनेंगे विकसित छत्तीसगढ़ 2047 के निर्माण में अहम भागीदार

 

 

 

 

 

You Missed