भूपेश टांडिया
रायपुर 30 नवंबर 2021
सखी वन स्टॉप महिला बाल विकास के मार्गदर्शन में युवा विकास मण्डल संस्था भोपाल एवं मैत्री नेटवर्क द्वारा आयोजित होटल आदित्य रायपुर मे महिला एवं बच्चों पर हो रही अपराध कि रोकथाम को लेकर शासकीय विभागों एवं सामाजिक सेवी संस्थाओ के साथ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, मुख्य अतिथि रुप में उप पुलिस अधीक्षक चंचल तिवारी, विशेष अतिथि डीएसपी आशा सेन, अतिथि सावित्री जगत, बाल संरक्षण अधिकारी नवनीत जी, केंद्र प्रभारी वन स्टॉप प्रीति पांडेय कार्यशाला क़े मुख्य अतिथि के रुप में उप पुलिस अधि चंचल तिवारी द्वारा कार्यशाला में प्रतिभागियो को सम्बोधित किया गया, आज के माहौल में सबसे अधिक जो अपराध हो रहे है,महिलाओं से जुड़े साइबर क्राइम के मामले सामने आ रहे है, इसको लेकर समुदाय स्तर पर स्थानीय लोगों को कार्य करने की आवश्कता हैं, जिससे जो अपराध हो रहे है, उनको रोका जा सके।
कार्यक्रम में युवा विकास मण्डल संस्था सें मनोहर बामनिया द्वारा बताया गया कि संस्था द्वारा अपराधों की रोकथाम को लेकर समुदाय स्तर संगठन निर्माण बच्चों में जागरूकता शिविर, एवं युवाओं को कानून जानकारी उपलब्ध करवाना।
जिसमें कि अपराध कम हो सके। साथ ही पीड़ित महिला एवं बच्चियों को मनोचिकित्सा परामर्श, शिक्षा सहयोग राशन एवं पूनर्वस को लेकर आर्थिक सहयोग दिया जाता हैं। साथ ही बच्चों एवं महिला के साथ काम करने वाले शासकीय के साथ समन्वय कर पीड़ित परिवार को उपाय दिलाने का कार्य किया जा रहा हैं। कार्यक्रम में सखी सेन्टर द्वारा दी जाने वाली सहयोग के बारे में प्रीति पाण्डेय द्वारा बताया गया। बालिका गृह सें रचना दुबे, नारी निकेतन से वंदना मिश्रा, वन स्टॉप से डॉ नीति सिंह काउंसलर, पुलिस विभाग से एएसआई पूर्णिमा तिवारी, युवा विकास मण्डल से वेरोनिका, एकता भादौरिया, लक्ष्मी सिंह, निशा एवं जन साहस से प्रतिभा, विधिक सेवा प्राधिकरण से अधिवक्ता, 181 महिला हेल्प लाइन प्रियंका पाण्डे, पंच लाइट ओमकार तिवारी सम्मिलित थे।