प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 06 दिसंबर 2021
कोरोना के नए वैरिएंट ‘ओमिक्रोन(omicron)’ के दहशत को देखते हुए विदेश से छत्तीसगढ़ पहुँचे सभी यात्रियों का फिर से कोविड टेस्ट हो रहा हैं । जानकारी के मुताबिक अभी तक 100 से ज्यादा यात्रियों ल कोविड टेस्ट हुआ हैं जिनमें सभी सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है ।अतिरिक्त सावधानी के चलते रायपुर जिले में आने वाले हर विदेश यात्रियों की पुन: कोविड जांच की जा रही है। सबसे ज्यादा यात्री रायपुर जिले से ही संबंधित हैं। प्रदेश में कोरोना के नए वैरिएंट के प्रवेश को रोकने के लिए दूर देशों की यात्रा कर वापस लौटने वाले यात्रियों को हाईरिस्क मानते हुए निगरानी(under observation) में रखा जा रहा है। इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अपनी जांच प्रक्रिया पूरी करने के बाद यात्री विभिन्न राज्यों में प्रवेश कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ में भी पिछले पांच दिन में साढ़े चार सौ से अधिक यात्री विभिन्न देशों से पहुंचे हैं। इनकी सूचना देकर संबंधित जिलों की निगरानी करने के निर्देश दिए जा चुके है। रायपुर जिले में अब तक करीब 180 यात्री पहुंचे हैं जिनको निगरानी में रखा गया है।
100 से अधिक लोगों की रिपोर्ट निगेटिव
राहत की बात यह हैं कि विदेश से लौटे सौ की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है । रायपुर जिले में अतिरिक्त एहतियात बरतते हुए सभी के फिर से आरटीपीसीआर सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक अब तक सौ की रिपोर्ट मिल चुकी है जो निगेटिव है। इस दौरान इन यात्रियों को निगरानी में रखा गया है जहां उनमें कोरोना के किसी तरह के लक्षण नहीं मिले है, कुछ सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इस बात को लेकर राहत महसूस कर रहे है कि अभी तक किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं मिली है।
14 दिन का नियम लागू
जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आ रही है उन्हें पुन: सात दिन की निगरानी में रखा जा रहा है। आठवें दिन फिर कोविड टेस्ट होगा फिर सात दिन क्वारेंटाइन में रखा जाएगा। रायपुर जिले में कल की स्थिति में 44 लोग ऐसे थे जिनका लोकेशन स्वास्थ्य विभाग को नहीं मिल पाया था। माना जा रहा है कि वे दूसरे जिले में ठहर गए अथवा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रवाना होने के बाद कहीं और घूमने चले गए।