नगरीय निकाय की जंग : कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने संभाली सारंगढ़ में चुनाव प्रचार की कमान, वार्डों में जाकर कांग्रेस प्रत्याशी को जीत दिलाने कर रहे जनता से संवाद

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव 2021

प्रमोद मिश्रा

सारंगढ़, 18 दिसंबर 2021

रायगढ़ जिले के प्रभारी मंत्री माननीय प्रेमसाय सिंह टेकाम ने सारंगढ़ में चुनावी मोर्चा संभाला हुआ है । नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवारों को जीत दिलाने के उद्देश्य से कांग्रेस के पक्ष में वार्ड नं 10 रामनाथ सिदार वार्ड नं 1 सरिता मल्होत्रा, वार्ड नं 13 अविनाश पुरी गोस्वामी,वार्ड नं 11 श्रीमती गीता थवाईत वार्ड नं 8 शुभम बाजपेई के लिए नुक्कड़ सभा लेकर मतदान की अपील की। मंत्री टेकाम ने बताया कि सारंगढ़ जिला निर्माण को लेकर कांग्रेस के पक्ष में माहौल है, सारंगढ़ सारंगढ़ की पुरानी मांग सारंगढ़ वासियों के दिलों से जुड़ी है सारंगढ़ का सम्मान जिला निर्माण है। विधायक उत्तरी जांगड़े जी के प्रयासों से नगर पालिका में बिना भेदभाव के लगभग ₹25 लाख की राशि के विकास कार्य लाए हैं,भूपेश सरकार युवा वर्ग महिला वर्ग के लिए लाभान्वित योजनाएं लागू की है भारतीय जनता पार्टी ने 15 वर्षों से सारंगढ़ को छला है ।

 

 

प्रचार करते मंत्री

बीजेपी ने स्मार्ट सिटी की घोषणा की, लोक सभा व विधान सभा सीट होने के बाद भी भाजपा ने नगर सरकार को शहर में बैठाया मगर 5 वर्ष पर भाजपा का नगर सरकार का कार्यकाल गुमनामी के अंधेरे में खो गया । मंत्री टेकाम ने अपील की कि आप सभी कांग्रेस के पक्ष में मतदान करें और निश्चित तौर पर कांग्रेस ज्यादा से ज्यादा सीट जीत कर सरकार बनाएगी।

विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े ने कहा कि जिस तरह से आपने मुझे 52000 मतों का आशीर्वाद दिया और विधायक बनाया है वार्ड के पार्षद को उसी तरह से भारी मतों से विजयी बनाएं। आपके उन्हीं वोटों के कारण सारंगढ़ जिला बन पाया है, सारंगढ़ में कांग्रेस की नगर सरकार बनते ही दशा और दिशा दोनों बदलेगी विकास के नए रास्ते खुलेंगे और जल्द से जल्द जिले को नया आकार मिलेगा। उक्त कार्यक्रम में चुनाव के प्रभारी पीआर खूंटे, डॉ प्रेमचंद जायसी, उत्तम वासुदेव, पदमा घनश्याम मनहर आयोग उपाध्यक्ष, अरुण मालाकार जिलाध्यक्ष, गणपत जांगड़े जनपद उपाध्यक्ष, विकास शर्मा जिला महामंत्री, संजय देवांगन नगर निगम एमआईसी सदस्य, घनश्याम मनहर, गोल्डी नायक जिला महामंत्री, विभाष सिंह ठाकुर राइस किंग खुटे, मंजू लता आनंद, अनीका भारद्वाज, डनसेना, लता जाटवर, शंकर अग्रवाल जिला कोषाध्यक्ष,पवन अग्रवाल नगर कांग्रेस अध्यक्ष मूलचंद केसरवानी वार्ड के प्रभारी गण विक्रांत थवाईत, धीरज यादव, गोपाल शर्मा डीलेश्वर सिदार, चिंता पटेल, मोहन पटेल, जीवन पटेल छेदुराम साहू, राज कमल अग्रवाल, प्रमोद मिश्रा अजय बंजारे राकेश पटेल भूपेंद्र सिंह ठाकुर, धीरज बहिदार, दुर्गेश स्वर्णकार, मुकेश यादव राम सिंह ठाकुर, इशरत खान सतीश श्रीवास राकेश तिवारी रामेश्वर चंद्रा महेंद्र थवाईत चारु शर्मा भीम गिरी गोस्वामी चिंटू स्वर्णकार शंकर देवांगन राहुल केसरवानी भोला अग्रवाल दीपक अग्रवाल घनश्याम बंसल मिलन दास महंत आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।

Share
पढ़ें   IPS तबादला बिग ब्रेकिंग : डी एम अवस्थी को EOW की कमान, आनंद छाबड़ा बनाये गए दुर्ग रेंज के IG, देखें लिस्ट