बलौदाबाजार यज्ञ समिति के सदस्यों द्वारा श्री लक्ष्मीनारायण यज्ञ के लिए यज्ञ स्थल पर किया गया भूमिपूजन, बड़ी संख्या में लोग रहे मौजूद

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 18 दिसंबर 2021

बलौदाबाजार यज्ञ समिति के सदस्यों द्वारा बलौदाबाजार नगर के दशहरा मैदान स्थित यज्ञ स्थल मे 18जनवरी से 28जनवरी तक चलने वाले श्री लक्ष्मीनारायण यज्ञ का शुभारंभ करने के लिए यज्ञ स्थल की साफ-सफाई कर भूमिपूजन किया गया । इसी वर्ष के प्रारंभ मे समिति द्वारा सर्वप्रथम मां शतचंडी यज्ञ का आयोजन किया गया था।आने वाले वर्ष 2022 मे नगर मे पुन: सुख ,समृद्धि,शांति, पर्यावरण की शुद्धता के लिए यज्ञ का आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा करने का निर्णय लिया गया। आज इसी तारतम्य मे भूमिपूजन,देवपूजन कार्यक्रम आचार्य द्वारिका प्रसाद शाष्त्री,पं. चंद्रहास पांडेय, पं. योगेश शर्मा जी के द्वारा पं. अशोक तिवारी एवं श्रीमती कमला देवी तिवारी से सम्पन्न कराया गया।

 

 

 

उक्त अवसर पर बलौदाबाजार यज्ञ समिति के सभी सदस्य मोतीलाल वर्मा, महेंद्र वर्मा, प्रेम नारायण केशरवानी,टेशुलाल धुरंधर, सुरेंद्र जायसवाल, प्यारेलाल सेन, बुधराम अग्रवाल, संजय नारायण केशरवानी,संतोष वैष्णव, दीपक बाजपेयी,पंकज यदु,मोरध्वज श्रीवास्तव,सपन केशरवानी,एन आर साहू,दिलीप बनर्जी, सुंदर लाल साहू,पुनीत राम सेन,वरूमल हरिरमाणी, श्रीमती किरण वर्मा,श्रीमती इंद्राणी सेन,श्रीमती अनिता वर्मा, श्रीमती बसंती वर्मा,श्रीमती रश्मि वर्मा,विनय गुप्ता, राजू केशरवानी, राजेश केशरवानी,अक्षर अग्रवाल, शिवप्रकाश तिवारी,लक्ष्मेंद्र अग्रवाल, अभिषेक तिवारी(मिकी),हेमन्त वर्मा,राहुल सोनी,भानूप्रताप वर्मा,ज्ञानेशु वर्मा,डा. सुरेंद्र वर्मा,तीजराम वर्मा,धरूण,मनस्वी उपस्थित रहे।

Share
पढ़ें   क्राइम : फेसबुक के माध्यम से महिलाओं को बनाता था अपना ठगी का शिकार, अंतर्राष्ट्रीय नाइजीरियन आरोपी दिल्ली से हुआ गिरफ्तार