4 Apr 2025, Fri 2:07:19 PM
Breaking

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्राथमिक संघ शिक्षा वर्ग 23 दिसंबर से 31 दिसंबर तक, ग्राम डीपाडीह कला में चल रहा प्रशिक्षण वर्ग.. 231 स्वयंसेवको ने लिया भाग

ओंकारेश्वर यादव

बलरामपुर, 28 दिसंबर 2021

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जके प्राथमिक संघ शिक्षा वर्ग 23 दिसंबर से 31 दिसंबर तक ग्राम डीपाडीह कला शंकरगढ़ में चल रहा है। वर्ग में 231 स्वयंसेवको ने भाग लिया । वर्ग के सर्व व्यवस्था प्रमुख श्आशीष केसरी एवं वर्ग कारवांह उमाशंकर वर्ग के मुख्य शिक्षक मनोज गुप्ता जी के द्वराआज नगर में स्वयंसेवकों के द्वारा पथ संचलन किया गया। वर्ग का समापन 30 दिसंबर को है जिसमें प्रांत प्रचारक श्रीप्रेम शंकर सिदार का बौद्धिक प्राप्त होगा।

 

वर्ग के इस पथ संचलन में वर्ग शिक्षकों के साथ कुसमी से संजय जायसवाल, भरतसेनसिंह, सोमनाथ भगत, पारस पाल, अनिल भगत, शंकरगढ़ से दिनेश पैकरा, नरेंद्र अग्रवाल, सहित डीपाडीह के स्थानीय कार्यकर्तओं सहित सैकड़ों के संख्या में स्वम सेवक उपस्थित थे।

Share
पढ़ें   CM भूपेश बघेल पहुँचे मां दंतेश्वरी के दरबार, पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियों के लिए सुख-समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की

 

 

 

 

 

You Missed