14 Apr 2025, Mon
Breaking

भारतीय टीम का एलान : वेस्टइंडीज से वनडे और टी20 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम ने किया खिलाड़ियों के नामों का एलान, नए चेहरों को मिली टीम में जगह

प्रमोद मिश्रा

खेल डेस्क, 27 जनवरी 2022

वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ होने वाली वनडे (ODI) समेत टी20 (T20) सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। इस बार टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। इसमें सबसे चौंकाने वाला नाम रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) का है। उन्हें पहली बार भारतीय टीम (Indian team) में शामिल किया गया हैं। रवि के साथ-साथ आवेश खान (Avesh Khan), हर्षल समेत दीपक हूडा (Deepak Hooda) को भी टीम में जगह मिली है। 6 फरवरी से शुरू होगी वनडे सीरीज भारत-वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच 6 फरवरी से वनडे सीरीज का आगाज होगा। इसके लिए रवि बिश्नोई, दीपक हूडा, आवेश खान और हर्षल पटेल को भी वनडे टीम में जगह मिली है। अगर इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो इन्होंने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है। इन सभी खिलाड़ियों ने घरेलू मुकाबलों में अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। इसी वजह से इन्हें भारतीय टीम में जगह दी गई।

 

टी20 टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, मो. सिराज, भुवनेश्वर, अवेश खान, हर्षल पटेल। वनडे के लिए भारतीय टीम वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शिखर, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), डी चाहर, शार्दुल ठाकुर, वाई चहल, कुलदीप यादव , वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मो. सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान।

पढ़ें   ब्रेकिंग : BJP के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय का कांग्रेस सरकार पर तीखा प्रहार, विष्णुदेव बोले : 'धान खरीदी की तारीख बढ़ाये सरकार, मृतक किसानों के परिवार को अनुग्रह राशि के रुप में 25 लाख दे'

 

वेस्टइंडीज ने भी वनडे के लिए टीम का एलान कर दिया है ।

टीम इस प्रकार है: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), केमार रोच, एनक्रुमा बोनर, ब्रैंडन किंग, फैबियन एलन, डैरेन ब्रावो, शमराह ब्रूक्स, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील …

Share

 

 

 

 

 

You Missed