जुड़वा बच्चे का जन्म : प्रदेश के इस जिले में महिला ने दिया जुड़वा बच्ची को जन्म…जच्चा – बच्चा दोनों हैं स्वस्थ, देखिये तस्वीर..

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर बलरामपुर सरगुजा सम्भाग

आकेश्वर यादव
बलरामपुर, 4 जनवरी 2022

बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड अंतर्गत सनावल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला ने पेट से जुड़ी दो जुड़वा बच्चियों को जन्म दिया है. ग्राम झारा कि रहने वाली प्रियंका सिंह को प्रसव पीड़ा हुई जिसके बाद उसे शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सनावल में भर्ती कराया गया. कल शाम करीब 5:20 बजे प्रियंका सिंह ने पेट से जुड़ी हुई दो जुड़वा बच्चियों को जन्म दिया है।

 

 

 

चिकित्सक एवं स्टाफ नर्स के द्वारा कराई गई सुरक्षित प्रसव

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सनावल में चिकित्सक स्टाफ एवं नर्स के द्वारा पेट से जुड़ी हुई दो जुड़वा बच्चियों का
सुरक्षित प्रसव कराया गया दोनों जुड़वा बच्चियों का वजन 3 किलो 300 ग्राम है. चिकित्सकों ने बताया कि जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित हैं, चिकित्सक एवं नर्स के मदद से महिला ने नॉर्मल डिलीवरी से दोनों जुड़वा बच्चियों को जन्म दिया है।

प्रसव के बाद बाद जच्चा-बच्चा को ले गए घर

प्रसव के बाद चिकित्सकों के द्वारा पेट से जुड़ी नवजात जुड़वा बच्चियों को बेहतर जांच एवं उपचार के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था करके अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा था लेकिन महिला के पति ने बहाना बनाकर अपनी पत्नी एवं नवजात जुड़वा बच्चियों को घर लेकर चले गए. हालांकि विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ कैलाश के द्वारा नवजात जुड़वा बच्चियों के पिता को समझाते हुए पेट से जुड़ी इन दोनों जुड़वा बच्चियों के बेहतर जांच एवं उपचार के लिए जल्द से जल्द अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज ले जाने को कहा है।

Share
पढ़ें   धान खरीदी केंद्र में ली जा रही निर्धारित वजन से अधिक धान, किसानों ने समिति प्रबंधक पर लगाया शोषण का आरोप