CG बड़ी खबर : 26 जनवरी के दिन मिलेगी राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के पहले किश्त की राशि, CM भूपेश बघेल ने की घोषणा

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 06 जनवरी 2022

छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है । दरअसल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के पात्र हितग्राहियों के लिए बड़ी घोषणा की है । इस योजना के तहत प्रथम किस्त की राशि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन जारी की जाएगी । आपको बताते चलें कि ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले ऐसे मजदूर जिनकी खेती के लिए जमीन नहीं है उनको इस योजना का लाभ मिलना है ।

 

 

योजना के बारे में जाने 

  • छत्तीसगढ़ राज्य के सभी भूमिहीन मजदूर परिवारों को योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
  • भूमिहीन मजदूरों को राजीव गाँधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के माध्यम से 6000 रूपए की अनुदान राशि प्रदान की जाएगी।
  • योजना के अंतर्गत मिलने वाली अनुदान राशि के माध्यम से भूमिहीन मजदूर परिवार की शुद्ध आय में वृद्धि होगी।
  • पंजीयन के आधार पर छत्तीसगढ़ राज्य में मौजूद ऐसे कृषि भूमिहीन परिवारों की पहचान की जाएगी।
  • योजना हेतु पंजीयन के लिए परिवार की मुखिया सदस्य लाभ प्राप्त कर सकते है।
  • 1 सितंबर से 30 नवंबर तक सभी नागरिक इस योजना में पंजीयन कर सकते है।
  • सभी भूमिहीन मजदूरों को यह राशि कृषि मजदूर न्याय योजना के माध्यम से दो किस्तों के माध्यम से सहायता राशि को उनके बैंक अकाउंट में डीबीटी के अंतर्गत ट्रांसफर किया जायेगा।
  • मजदूर परिवारों को योजना के तहत ऑनलाइन के अंतर्गत अपना पंजीकरण करवाना होगा।
  • Rajiv Gandhi Gramin Bhoomihin Krishi Majdoor Nyay Yojana के अंतर्गत राज्य स्तर में आयुक्त संचालक भू अभिलेख और जिला स्तर पर कलेक्टर की देखरेख में योजना का क्रियान्वयन किया जायेगा।
पढ़ें   CG के जिलों में प्रभारी सचिवों की नियुक्ति : जिलों में नियुक्त किये गए प्रभारी सचिव, टोपेश्वर वर्मा को बलौदाबाजार की जिम्मेदारी, देखें लिस्ट

वित्तीय वर्ष 2021-22 में राज्य के सभी जिलों में यह योजना शुरू की जाएगी।

 

Share