भूपेश टांडिया
रायपुर 10 जनवरी 2021
छत्तीसगढ़ प्रदेश में कोरोना के आंकड़े में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। रोजाना सैकड़ों की संख्या में संक्रमित केस मिल रहे हैं। बीते दिनों मंत्री गुरु रुद्र भी संक्रमित हो गए हैं और उन्होंने लोगों से अपील भी की है कि सभी कोविड गाइड लाइन का पालन करें।
अब प्रदेश में कोवैक्सीन और कोविड शील्ड टीकाकरण के बाद 22.60 लाख बूस्टर डोज लगाने की आज से शुरुआत हो जाएगी। खास बात यह है कि इसमें पहले की तरह अलग से पंजीयन कराने की आवश्यकता नहीं है।
जिस प्रकार को वैक्सीन और कोविड-19 टीकाकरण में बीमार बुजुर्गों, स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्राथमिकता दी गई थी ठीक उसी प्रकार इस बार भी इन्हीं लोगों से बूस्टर डोज की शुरुआत की जाएगी। जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारियां कर ली है।
को – वैक्सीन और कोविशिल्ड का दोनों डोज लगने के बाद 9 माह की अवधि पूरा करने लोगों को ही बूस्टर डोज लगाने के बात स्वास्थ्य विभाग ने कही है।