बूस्टर डोज की शुरुआत : आज से पूरे प्रदेश में होगी बूस्टर डोज लगाने की शुरुआत…इन लोगों को लगेंगे ‘बूस्टर’ का सबसे पहला डोज

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ रायपुर स्वास्थ्य विशेष
फ़ाइल फ़ोटो

भूपेश टांडिया

रायपुर 10 जनवरी 2021

छत्तीसगढ़ प्रदेश में कोरोना के आंकड़े में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। रोजाना सैकड़ों की संख्या में संक्रमित केस मिल रहे हैं। बीते दिनों मंत्री गुरु रुद्र भी संक्रमित हो गए हैं और उन्होंने लोगों से अपील भी की है कि सभी कोविड गाइड लाइन का पालन करें।

 

 

 

अब प्रदेश में कोवैक्सीन और कोविड शील्ड टीकाकरण के बाद 22.60 लाख बूस्टर डोज लगाने की आज से शुरुआत हो जाएगी। खास बात यह है कि इसमें पहले की तरह अलग से पंजीयन कराने की आवश्यकता नहीं है।

जिस प्रकार को वैक्सीन और कोविड-19 टीकाकरण में बीमार बुजुर्गों, स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्राथमिकता दी गई थी ठीक उसी प्रकार इस बार भी इन्हीं लोगों से बूस्टर डोज की शुरुआत की जाएगी। जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारियां कर ली है।

को – वैक्सीन और कोविशिल्ड का दोनों डोज लगने के बाद 9 माह की अवधि पूरा करने लोगों को ही बूस्टर डोज लगाने के बात स्वास्थ्य विभाग ने कही है।

Share
पढ़ें   स्वास्थ्य विभाग और टाटा ट्रस्ट ने मिलकर राज्य के 23 शहरी पीएचसी को बनाया मॉडल हमर अस्पताल, इनमें से 14 अस्पतालों को मिला गुणवत्ता मानक सर्टिफिकेशन