भूपेश टांडिया
रायपुर 10 जनवरी 2021
प्रदेश की वित्तीय बजट विस्तार की तैयारियों को लेकर आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने मंत्री मंडल के साथ विभागवार अपने निवास कार्यालय में चर्चा करेंगे। इस परिचर्चा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 2022-23 के मुख्य बजट एवं नवीन मद प्रस्ताव पर प्रदेश के सभी विभाग के मंत्रियों से चर्चा करेंगे।
करीब तीन दिनों तक चलने वाली इस मंत्री स्तरीय परिचर्चा 12 जनवरी तक सभी विभाग के मंत्रीगण अपने अपने विभागों के विभिन्न मदों की जानकारी मुख्यमंत्री को देंगे। बजट की परिचर्चा के लिए सभी मंत्रियों के लिए विशेष समय भी निर्धारित की गई है, जिसमें दोपहर 12 बजे राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, दोपहर 1 बजे उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, 3 बजे महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया और 4 बजे से PHE मंत्री गुरु रुद्र कुमार से विभागों की बजट तैयारी एवं नवीन मद प्रस्ताव को लेकर चर्चा करेंगे।