10 Apr 2025, Thu 6:42:34 AM
Breaking

जी पी सिंह का रिमांड बढ़ा : निलंबित IPS जी पी सिंह का रिमांड 18 जनवरी तक बढ़ा, नान मामले को लेकर जी पी सिंह का बयान : पूर्व CM और उनकी पत्नी को नान मामले में…

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 14 जनवरी 2022

निलंबित आईपीएस जी पी सिंह को जमानत नहीं मिली और उनकी पुलिस रिमांड 18 जनवरी तक बढ़ा दी गई है । इस दौरान जी पी सिंह से पुलिस और EOW की टीम पूछताछ करेगी । आपको बताते चले कि निलंबित आईपीएस जीपी सिंह की दो दिन की रिमांड पूरी होने के बाद आज यानी शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया । जहां EOW ने फिर से रिमांड में लेने की मांग की थी ।जिसपर कोर्ट ने 18 जनवरी दोपहर दो बजे तक पुलिस को रिमांड दी गई है. बता दें कि जीपी सिंह को लीना अग्रवाल के कोर्ट में पेश किया गया ।

 

वहीं फैसला सुनाए जाने के बाद कोर्ट से निकलते ही जीपी सिंह ने मीडिया के सामने बड़ा बयान दिया है । उन्होंने कहा – नान मामले में रमन सिंह और वीणा सिंह को फ़साने से इनकार किया इसलिए यह सब किया जा रहा है । सीएम मैडम और सीएम सर के एंट्री पर रमन सिंह और वीणा सिंह को फंसाने का दबाव था । जांच में सहयोग नहीं करने का आरोप बिल्कुल गलत है । जी पी सिंह ने कहा कि हम जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं, अब पुलिस चाहे तो और 15 दिन की रिमांड में रख ले हम उसमें भी सहयोग करने को तैयार है ।

 

जीपी सिंह के वकील ने कहा, निलंबित आईपीएस जीपी सिंह को पुलिस ने रिमांड के लिए फिर से 5 दिन का रिमांड मांगा था , चूंकि अब तक आरोप लगते रहे हैं, हमारे पक्ष कार के द्वारा इन्वेस्टिगेशन कोऑपरेट नहीं किया जा रहा है, तो हमने न्यायालय से मांग की है कि अगर इन्हें पुलिस रिमांड और चाहिए जिससे कि हमारा पक्ष कार पूरी तरह से इन्वेस्टिगेशन में कोऑपरेटकर सके, तो हमें कोई आपत्ति नहीं है, हमारी अनापत्ति को कंसीडर करते हुए न्यायालय ने 18 जनवरी दिन 2:00 बजे तक के लिए रिमांड को आगे बढ़ाया है ।

पढ़ें   अच्छी ख़बर : EDII की छत्तीसगढ़ में दस्तक...महिलाओं, विकलांगों, छात्रों, कारीगरों, कृषकों और ट्रांसजेंडरों को मिलेगा लाभ

Share

 

 

 

 

 

You Missed