CG WEATHER ALERT : राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के इन जिलों में हो सकती है ओलावृष्टि… मौसम विभाग ने दी है चेतावनी

Latest छत्तीसगढ़ रायपुर
फ़ाइल फ़ोटो

भूपेश टांडिया

रायपुर 23 जनवरी 2022

रायपुर: प्रदेश में बारिश ने एक बार फिर से करवट के ली है। मौसम विभाग ने राजस्थान और पाकिस्तान के बीच बने निम्न दबाव के प्रभाव से रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और सरगुजा संभाग में ओलावृष्टि की चेतावनी दी गई है. इस समय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त हवा राज्य में प्रवेश कर रही है। इसके चलते रात के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी शुरू हो गई है। मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ का असर राज्य के उत्तरी हिस्सों में बादलों के रूप में दिखने लगा है. इससे रात के तापमान में वृद्धि और दिन के तापमान में गिरावट की संभावना है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि रविवार को सरगुजा और बिलासपुर संभाग के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके साथ ही कहीं-कहीं ओलावृष्टि और गरज के साथ छींटे पड़ने की भी संभावना है। मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने कहा कि दुर्ग जिले के कवर्धा और बेमेतरा जिलों और रायपुर संभाग के रायपुर, महासमुंद और बलौदाबाजार जिलों में भी ऐसा ही प्रभाव हो सकता है. सोमवार को बस्तर संभाग में बादल और बारिश की गतिविधि बनी रह सकती है। शनिवार को रायपुर में हल्के बादल छाए रहे, जिससे धूप का असर ज्यादा नहीं रहा।

 

 

 

Share
पढ़ें   ग्राम तरीघाट की बस्ती में पहुंचा जंगली सुअरों का झुंड, ग्रामीणों में बना दहशत का महौल, तत्काल वन विभाग की टीम को दी गयी सूचना