भूपेश टांडिया
रायपुर 29 जनवरी 2022
प्रदेश में एक बार फिर से मौसम ने करवट ले ली है और पिछले दो-तीन दिनों से ठंड में बढ़ोतरी हुई है, प्रदेश में लगातार ‘कोल्ड – डे’ की स्थिति बनी हुई है।
प्रदेश के कई जिलों में तापमान सामान्य से 7 डिग्री तक कम हो गया है, जिसमें सरगुजा संभाग और बस्तर क्षेत्र के साथ ही पहाड़ी इलाकों वाले जगहों में यह स्थिति लगभग बनी हुई है। सरगुजा संभाग के कोरिया जिले के बैकुंठपुर में तापमान काफी कम हो गया है न्यूनतम 5 डिग्री दर्ज की गई है।
छत्तीसगढ़ में मौसम पूरी तरह से साफ हो चुका है और धूप भी खिली हुई है। बावजूद इसके दिन में भी ठंड लग रही है लोगों को धूप काफी ज्यादा सुहावने लग रहे हैं। दोपहर में भी लोग धूप का लुफ्त उठा रहे हैं।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक सरगुजा, बिलासपुर और दुर्ग संभाग में आज शीतलहर चलने की संभावनाएं भी जताई गई है।