4 Apr 2025, Fri 8:42:11 PM
Breaking

CG ब्रेकिंग : सीएम भूपेश बघेल ने फिर साधा पीएम मोदी पर निशाना, सीएम भूपेश बोले : “मोदी जी का रास्ता सावरकर और गोडसे का रास्ता है…..हमारे रास्ते और उनके रास्ते बिल्कुल अलग हैं”

प्रमोद मिश्रा

डेस्क, 30 जनवरी 2022

सीएम भूपेश बघेल ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला किया है। सीएम भूपेश बघेल ने प्रश्न के जवाब में कि क्या आप मोदी जी के राह पर चल रहे है…इस पर भूपेश बघेल ने जवाब देते कहा कि मोदी जी और हम लोगों का रास्ता है जैसे नदी का दो किनारा है, हम लोग कभी नहीं मिल सकते । सीएम ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा महात्मा गांधी की विचारधारा है जिसमें शांति,सत्य,अहिंसा और भाईचारा है । सीएम ने आगे कहा कि मोदी जी के रास्ते सावरकर और गोडसे का रास्ता है जिसमें हिंसा का रास्ता है, षड्यंत्र का रास्ता है, जिसमें असहमति का कोई सम्मान नही है, उसे रौंद दिया जाता है । सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि हमारे रास्ते और उनके रास्ते बिल्कुल अलग है ।

 

 

देखें वीडियो

Share
पढ़ें   ....तो MP में रिलीज नहीं हो पाएगी पठान : गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गाने को लेकर जताई आपत्ति, कहा - 'दूषित मानसिकता के कारण यह गाना फिल्माया गया है...नहीं तो एमपी में रिलीज करने पर विचार किया जाएगा..'

 

 

 

 

 

You Missed