चमकेगी बिलाईगढ़ विधानसभा की तस्वीर : विधायक चंद्रदेव राय के प्रयास से स्वीकृति हुए करोड़ों के विकास कार्य, कार्यकर्ता बोले : “हमर विधायक के प्रयास से बिलाईगढ़ में अब सब काम होंगे पूरे”

Exclusive Latest छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 04 फरवरी 2022

बिलाईगढ़ विधानसभा के विधायक चंद्रदेव राय के प्रयास से विधानसभा क्षेत्र को करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की सौगात मिली है । कार्यकर्ताओं का कहना है कि विधायक चंद्रदेव राय ने जब से बतौर विधायक कार्यभार संभाला है तबसे बिलाईगढ़ की तस्वीर और तकदीर दोनों बदलने लगी है । करोड़ों के विकास कार्य पर कार्यकर्ताओं ने हर्ष जाहिर करते हुए कहा कि अब तक जो समस्या थी वह धीरे-धीरे पूर्ण हो रही है और हमें लगता है कि विधायक चंद्रदेव के रहते हमारे बिलाईगढ़ विधानसभा की एक अलग ही तस्वीर पूरे छत्तीसगढ़ में बनेगी ।

 

 

 

कार्यकर्ताओं ने कहा कि हर समाज को भवन ,रंगमंच हर गाँव में सी सी रोड ,मुक्तिधाम ,सामुदायिक शौचालय ,एवं पंचायत भवन ,आंगनबाड़ी भवन,पेयजल आपूर्ति हेतु बोर खनन,मनरेगा से मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराए जा रहे हैं । विधायक के कार्यकाल से ग्रामीण जनता काफ़ी ख़ुश है कि पहली बार स्थानीय बेटा के विधायक बनने के बाद इतने सारे विकास कार्यों की स्वीकृति मिल रही है ।

एक के बाद एक अनेकों विकास कार्यों की झड़ी बिलाईगढ़ में देखने को मिल रही है ,बिलाईगढ़ के चाहे वनांचल क्षेत्र हो या ग्रामीण पिछड़ा क्षेत्र हो हर क्षेत्र में विकास कार्यों की अम्बार लगा दी गई है ।

बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय ने कहा कि बिलाईगढ़ विधानसभा के विकास व सम्मान के लिए हरसंभव प्रयास करूंगा

स्वीकृति करायें गए कार्य

बिलाईगढ़ विधानसभा में विधायक निधि से स्वीकृत कार्यों में प्रमुख रूप से रंगमंच निर्माण ग्राम चुरेला 3:00 लाख ,रंगमंच निर्माण कार्य ग्राम मल्दी 2.00लाख ,रंग मंच निर्माण ग्राम मधाईभाठा 2.00लाख ,सामुदायिक भवन निर्माण ग्राम बनाहील 5.00लाख ,सामुदायिक भवन निर्माण ग्राम बम्हनपूरी 5.00लाख ,सामुदायिक भवन निर्माण ग्राम खुरदरहा 5.00लाख ,सामुदायिक भवन निर्माण ग्राम पिरदा 5.00लाख ,सामुदायिक भवन निर्माण ग्राम चारपाली 5.00लाख, सामुदायिक भवन ग्राम मानाकोनी 5.50 लाख ,सामुदायिक भवन निर्माण सेमरा भैसामुडा चौक ग्राम बरपाली 5.00लाख, सामुदायिक भवन निर्माण विश्राम वट गिधौरी 5.00लाख ,सामुदायिक भवन निर्माण कौवाताल 6.50 लाख,
सामुदायिक भवन निर्माण ग्राम बाघमाडा़ राजादेवरी 5.00 लाख ,
सामुदायिक भवन निर्माण ग्राम बाघमडा़ राजादेवरी 5.00 लाख ,सामुदायिक भवन निर्माण ग्राम बार 5.00 लाख, सामुदायिक भवन निर्माण ग्राम देवतराई 5.00लाख , सामुदायिक भवन निर्माण कार्य मसीही पारा नगर भटगाँव 5.00 लाख, पत्रकार सदन भटगाँव 1.00लाख सुलभ शौचालय एवं फ़र्नीचर कार्य,बाल उद्यान निर्माण कार्य बालपुर 18.70लाख ,रंगमंच निर्माण कार्य जैतपुर 3.00लाख, रंगमंच निर्माण कार्य धोबनी 2.00लाख,रंगमंच निर्माण मोहतरा न 3.00 लाख ,
रंगमंच निर्माण ग्राम रामपुर करबाडबरी 2.00लाख , रंगमंच निर्माण कार्य ग्राम गाताडीह 3.00लाख,सामुदायिक भवन निर्माण ग्राम टाटा 5.00लाख ,रंगमंच निर्माण ग्राम कुम्हारी 3.00लाख, रंगमंच निर्माण ग्राम घटमड़वा 3.00 लाख , रंगमंच निर्माण कार्य ग्राम आमगाँव 2.00 लाख ,रंग मंच निर्माण कार्य ग्राम कंजिया 2.00लाख की स्वीकृति विधायक नीधि से मिली है ।

पढ़ें   ब्रेकिंग : परिवर्तन यात्रा आज पहुंचेगी धरसीवां विधानसभा..BJP कार्यकर्ताओं में उत्साह चरम पर..पूर्व IAS मिश्रा को यात्रा की बड़ी ज़िम्मेदारी

क्षेत्रीय विधायक राय के प्रयास से अनुसूचित जाति प्राधिकरण विकास निधि से सी.सी.रोड निर्माण कार्य ग्राम छिर्रा 5.00 लाख , सी.सी.रोड निर्माण कार्य या ग्राम मड़वा 5.00लाख ,सी. सी.रोड निर्माण कार्य ग्राम मटिया 5.00लाख , सी.सी.रोड निर्माण कार्य ग्राम बरपाली 5.00लाख , सी.सी.रोड निर्माण कार्य ग्राम मेहतरा स 5.00 लाख, सी सी रोड निर्माण कार्य ग्राम छपोरा 5.00 लाख,ग्राम परसाडीह में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 5.00 लाख, नवीन जोड़ा जैतखाम एवं सौंदर्यीकरण कार्य 2.00 लाख , मिनी माता पर प्रतिभा निर्माण कार्य 2.00लाख ,पुल पुलिया निर्माण 1.00लाख स्वीकृत प्रदान की है ।

कार्यकर्ताओं ने विकास कार्य के लिए अपने विधायक का धन्यवाद किया हैं। हर्ष व्यक्त करने वाले लोगों में प्रमुख रूप से पंकज चंद्रा ,भागवत साहू ,युधिष्ठिर नायक ,द्वारिका देवांगन ,प्रवेश दुबे ,राजा अग्रवाल ,मुद्रिका राय ,ताराचंद देवांगन ,सुशील पटेल ,गीता पटेल ,हेमंत दुबे,संजय साहू ,संजय गोयल ,अमरध्वज यादव, बिजय बरिहा ,रघुनन्दन जायसवाल,भोजराम आजग़ल्ले ,ललित साहू ,मुकेशवर साहू ,इतवारी साहू, जगजीवन भारद्वाज,सोहन जसवानी,गोपाल पांडेय,रामनारायण केशरवानी,पुरीराम साहू,छत्रशाल साहू,रामनारायण भट्ट,गुलाममुर्तजा खान,लहाराम रत्नाकर,डां परमानंद साहू,कपुर चंद अग्रवाल,संतराम बरिहा,डिगेश यादव,भवानी श्रीवास,दुर्गा साहू,मनटोरी साहू,नर्मदा अमित कौशिक ,राज कुमार साहू,मनोज टंडन,डॉ दिलीप अनंत.नेतराज कुर्रे,विनोद रात्रे ,नमन मिश्रा,सुशील साहू,मोती साहू,सरदिश पटेल,अर्जुन केंवट,हरि यादव,लक्ष्मी पटेल,गजेंद पटेल,नंनकेशवर पटेल,इत्यादि समस्त कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया है ।

Share