ब्रेकिंग : पूर्व मंत्री मूणत और अन्य लोगों पर SCST धारा के तहत कार्यवाही की मांग पर मंत्री रुद्र गुरु ने की प्रेस कांफ्रेंस, पर अपने ही जवाब के सवालों में उलझ गए मंत्री

Latest TRENDING Uncategorized छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर बिलासपुर राजनीति रायपुर सरगुजा सम्भाग

 

प्रमोद मिश्रा, रायपुर | 7 फरवरी, 2022

 

 

 

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के दौरे के दिन काले झंडे और पुलिस-भाजपा मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मुद्दे पर आज कांग्रेस के राज्य मुख्यालय में सरकार के मंत्री रुद्र गुरु समेत कांग्रेस SCST मोर्चा ने प्रेस कान्फ्रेस करके भाजपा पर हमला बोला। प्रेस कान्फ्रेस के दौरान मंत्री रुद्र गुरु SCST धारा सम्बन्धी सवालों पर घिरते दिखे।

 

युवकों से कथित रुप से मारपीट और गाली गलौच के मुद्दे पर प्रेस वार्ता का आयोजन हुआ। इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में PHE मंत्री गुरु रुद्रकुमार ने कहा कि ‘मेरे बंगले में समाज के लोग समस्या को लेकर आए थे। जब वो जाने लगे, तब केन्द्रीय मंत्री का काफिला वहां से गुजर रहा था, उस समय कुछ लड़के 2 लड़कों को मारने आए। क्या काले रंग का कपड़ा पहनना गुनाह है? ये बहुत दुखद घटना है।

 

मंत्री रुद्रगुरु ने कहा कि जब ये घटना घटी, तब पुलिस ने कार्यवाही की। पर जिस तरह गालीगलौच किया गया। उससे हम आहत हैं और एससी एसटी धारा के तहत कार्यवाही होनी चाहिए।

इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने बताया कि मंत्री रुद्र गुरु के बंगले के नेम प्लेट को तोड़ने का प्रयास किया गया।

इस दौरान कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा ने राज्य की राजनीतिक परंपरा का उल्लंघन किया। भाजपा वालों ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को काले झंडे दिखाए। फिर भी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री का विरोध नहीं किया। उन्होने कहा कि जिस तरह भाजपा नेताओं ने पुलिस अधिकारियों से अभद्रता की। वो शर्मनाक है।

पढ़ें   फर्जी मार्कशीट के सहारे नौकरी कर रहा शिक्षक गिरफ्तार : बलौदाबाजार जिले के लवन पुलिस ने किया गिरफ्तार, 12वीं की फर्जी मार्कशीट लगाकर नौकरी कर रहा था

 

 

दर्शन प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मंत्री रूद्र गुरु लगातार यह कहते रहे कि उनके बंगले में आए जिन दो लड़कों के साथ मारपीट की गई है, वो एससी-एसटी समाज से आते हैं लेकिन जब यह पूछे जाने पर कि क्या भाजपा नेताओं ने पहले उनका परिचय पूछा? उसके बाद गालीगलौच और मारपीट की? ऐसे कई सवालों पर मंदिर रुद्र गुरु स्पष्ट जवाब नहीं दे पाये, बल्कि सवालों में लगातार घिरते नजर आए।

Share