दिव्यांगों के चेहरे खिले : समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगों को दिया गया व्हील चेयर व श्रवण यंत्र, दिव्यांगों के चेहरे में आई मुस्कान

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर

दीपक यादव

महासमुंद,10 फरवरी 2022

समाज कल्याण विभाग के उप संचालक संगीता सिंह ने बताया कि कृत्रिम सहायक अंग वितरण अंतर्गत विभिन्न जनपद पंचायतों एवं जिला मेडिकल बोर्ड में आयोजित शिविर तथा जिला चिकित्सालय में मितानिनों के द्वारा चिन्हांकित दिव्यांगजनों को समाज कल्याण विभाग द्वारा कृत्रिम अंग सहायक उपकरण प्रदाय किया गया। इनमें 05 दिव्यांगजनों को व्हील चेयर एवं एक दिव्यांग को श्रवण यंत्र प्रदान किया गया। इनमें विकासखण्ड महासमुंद के ग्राम बोडरा निवासी रुचि बरिहा, बरेकेल निवासी कृष्णा टंडन, परसाडीह के टार्जन मन्नाडे, जोगीडीपा के डोमन कुमार ध्रुव एवं यश कुमार को व्हील चेयर तथा विकासखण्ड बसना के ग्राम तिलाईदादर के रोहन बरिहा को श्रवण यंत्र प्रदान किया गया।
इन दिव्यांजनों ने राज्य शासन के कृत्रिम अंग सहायक उपकरण प्रदाय योजना के बारे में बताया कि शासन द्वारा सभी वर्गों के हितों के लिए विभिन्न प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की गई हैं उनमें से यह एक है। हम जैसे दिव्यांगजनों के सहयोग के लिए योजना काफी लाभकारी है तथा हमारें जैसे सैकड़ों लोगों को समाज में अन्य व्यक्ति की तरह विभिन्न प्रकार के गतिविधियों को आसानी से करने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निर्वाह करता है। उन्होंने कृत्रिम अंग सहायक उपकरण मिलने पर राज्य शासन, जिला प्रशासन तथा समाज कल्याण विभाग को धन्यवाद ज्ञापित किया है। इस दौरान समाज कल्याण विभाग के अधिकारी-कर्मचारी संजय पाण्डेय, विजय सिन्हा, वृन्दावन पटेल, ए.पी. द्विवेदी, उमाशंकर ठाकुर, दुष्यंत जगत उपस्थित थे।

 

 

Share
पढ़ें   प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के निर्माणाधीन कार्यों के परीक्षण के लिए राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षकों का छत्तीसगढ़ दौरा : कांकेर, कोंडागांव, कोरिया और सूरजपुर में प्रगतिरत कार्यों का करेंगे परीक्षण, समीक्षकों के मोबाइल नम्बर पर साझा कर सकते हैं शिकायतें