दीपक यादव
महासमुंद, 10 फरवरी 2022
कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने आज कलेक्ट्रेट प्रांगण से आश्वासन अभियान को जिले में टी.बी. एवं कोविड-19 की कड़ी को तोड़ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.के. मंडपे, डीपीएम रोहित कुमार वर्मा, टीकाकरण अधिकारी अरविन्द गुप्ता, जिला क्षय अधिकारी नागेश्वर राव, पिरामल स्वास्थ्य से पवन कुमार दुबे एवं पिरामिल स्वास्थ्य जिला प्रमुख देवी प्रसाद पांडेय उपस्थित थे। पिरामिल स्वास्थ्य संस्था द्वारा जिले के चार आदिवासी बहुल विकासखण्ड बागबाहरा, पिथौरा, बसना एवं सरायपाली में प्रचार-प्रसार वाहनों के माध्यम से कोविड के संबंध में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा ताकि लोगों में कोविड वैक्सीन के प्रति गलत धारणाओं, भ्रांतियां एवं झिझक को दूर कर नागरिकों को कोविड अनुकूल व्यवहार को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। साथ ही गाँव स्तर पर टीबी के संभावित मरीजों को सक्रिय खोज अभियान के माध्यम से लक्षणों के आधार पर खखार परीक्षण द्वारा बलगम की जांच कराकर रोग की पुष्टि होने पर सरकार द्वारा निर्धारित निःशुल्क टीबी उपचार प्रदान किया जाएगा। जिससे टीबी रोग को फैलने से रोका जा सकता है।
सामुदायिक सहभागिता को ध्यान में रखते हुए अभियान के दौरान ग्राम पंचायतों के पंचायत सदस्यों, परम्परागत वैद्यों, जनजाति प्रमुख की सहायता ली जाएगी। जिससे टीबी के संबंध में लोग जागरूक हो सके और स्वयं टीबी के इजाल के लिए आगे आए। यू.एस.आई.डी. द्वारा वित्त पोषित परियोजना को पिरामिल स्वास्थ्य संस्था के द्वारा जिले में स्वास्थ्य विभाग, आदिवासी कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, स्कूल शिक्षा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग एवं क्षेत्रीय एनजीओ से समन्वय स्थापित कर क्रियान्वित किया जाएगा।