27 Apr 2025, Sun 11:22:48 AM
Breaking

छत्तीसगढ़ : सुरक्षाबल के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, CRPF का जवान वीरगति को प्राप्त, एक जवान को भी लगी गोली

प्रमोद मिश्रा

बीजापुर, 12 फरवरी 2022

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर सुरक्षाबल के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है । जानकारी के मुताबिक जिला बीजापुर के थाना बासागुड़ा अंतर्गत सीआरपीएफ 168 बटालियन के ‘‘एफ’’ कंपनी का बल रोड सुरक्षा ड्यूटी पर आज दिनांक 12.02.2022 के प्रातः रवाना हुई थी । लगभग 09:30 बजे ग्राम पुतकेल गांव के आगे डोंगल चिंता नामक नाला के पास अज्ञात माओवादियों द्वारा पुलिस पार्टी को जान से मारने के नियत से फायरिंग किये ।  पुलिस पार्टी द्वारा भी जवाबी कार्यवाही किया गया । इस मुठभेड़ में असिस्टेंड कमांडेट शांति भूषण तिर्की वीरगति को प्राप्त हो गए एवं सीआरपीएफ का 01 जवान अप्पाराव घायल हुआ है। घायल जवान की स्थिति सामान्य है। घटनास्थल हेतु अतिरिक्त रिइंफोर्समेंट बल पहुंच गई है। वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है एवं आसपास ईलाका की सर्चिंग की जा रही है।

 

मुख्यमंत्री ने घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजापुर जिले में नक्सली मुठभेड़ की घटना में सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट एस.बी. तिर्की की शहादत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। सीएम बघेल ने घटना में शहीद श्री तिर्की के शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति संवेदना और सहानुभूति प्रकट की है। उन्होंने इस घटना में घायल जवान को बेहतर से बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि हमारे जवान नक्सलियों की मांद में घुस कर वीरता और साहस के साथ उनसे मुकाबला कर रहे हैं। हमारे जवानों ने नक्सलियों को एक सीमित दायरे में समेट दिया है। हमारे जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी।

पढ़ें   मुंगेली : छत्तीसगढ़ी संस्कृति को जीवंत करने वाली पहली जिला स्तरीय सुआ लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन, 50 टीमों ने लिया भाग
सीआरपीएफ के शहीद जवान

 

Share

 

 

 

 

 

You Missed