नेक पहल : शिक्षकों ने दिया दिवंगत शिक्षकों के परिवार वालों को संवेदना राशि, संयुक्त शिक्षक संघ कसडोल के शिक्षकों के इस प्रयास की हर कोई कर रहा तारीफ

Education Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 15 फरवरी 2022

संयुक्त शिक्षक संघ कसडोल के शिक्षकों द्वारा 4 लाख 53 हजार की संवेदना राशि विकासखण्ड कसडोल के संयुक्त शिक्षक परिवार के दिवंगत 3 साथियों को उनके निवास पर जाकर उनकेे आश्रितों को 1 लाख 51 हजार रुपए की दर से 4 लाख 53 हजार रुपए की संवेदना राशि प्रदान की गई।

 

 

 

राशि प्रदान करते शिक्षक

आपको बताते चले कि विकासखण्ड कसडोल में संयुक्त शिक्षक संघ की यह परम्परा रही है कि किसी भी शिक्षक साथी की क्षति होने पर उनके आश्रितों को उनके निवास पर जाकर संयुक्त संवेदना राशि दी जाती है। इसी तारतम्य में ब्लाक के 3 बहुमूल्य साथियों के निधन पर उनके आश्रितों को उनके निवास स्थान जाकर सहयोग राशि दी गई।

राशि देते शिक्षक

जिन शिक्षकों के परिवारवालों को यह राशि दी गई उनमें –

01. स्व.श्रीमती ललिता प्रधान सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला सैहाभाठा निवासी ग्राम अट्ठारागुड़ी

02. स्व.पुष्पेन्द्र साहू सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला अमोदी निवासी ग्राम डेराडीह

03. स्व.नरसिंह लाल नेगी सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला कौहा जुनवानी निवासी ग्राम थरगांव।

राशि प्रदान करते शिक्षक

डेराडीह में जिलाध्यक्ष नंदलाल देवांगन,जिला सचिव अजय वर्मा, टिकेश्वर शाहजीत ब्लाक मीडिया प्रभारी, जिलेराम कैवर्त्य संकुल संयोजक कटगी, जगदीश पटेल ब्लाक कोषाध्यक्ष, रोहित लाल पटेल ब्लाक सहसचिव शामिल हुए । थरगांव में जगतराम खड़िया ब्लॉक उपाध्यक्ष, नील कुमार नायक ब्लॉक सलाहकार, रोहित कुमार पटेल ब्लॉक सचिव  ललित कुमार साहू ब्लॉक संयोजक, अनिल साहू नोडल संकुल संयोजक मानदीप, परमेश्वर साहू मानदीप संकुल संयोजक, डोलचंद पटेल नगेड़ा संकुल संयोजक, रामसिंह सिदार कुरमाझर संकुल संयोजक,दीपक साहू ,अश्विनी डडसेना , विजय मुटकिया, नीलांबर प्रधान, गंगाराम चौहान, कृष्ण लाल साहू।

अट्ठारागुड़ी में गुलाब चौधरी कार्यकारी अध्यक्ष, राजेश देवांगन संकुल संयोजक बया, ललित निर्मलकर चरौदा संकुल संयोजक,जनक दीवान, ओमप्रकाश जायसवाल, निरंजन सिदार, हुलेश बंजारे, पीलाराम साहू, नवीन माहिलकर, लोचन प्रसाद प्रधानपाठक बार आदि सम्मिलित हुए

पढ़ें   उप मुख्यमंत्री अरुण साव कांकेर और चारामा दौरे पर : विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण, शासकीय योजनाओं की समीक्षा के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों की लेंगे बैठक

इस संयुक्त संवेदना राशि कार्यक्रम में उपरोक्त शामिल शिक्षकों के अतिरिक्त निम्न संकुल संयोजकों का भरपूर सहयोग मिला- ईश्वरी वर्मा, मनोज ध्रुव, महेश नायक, विक्रम ठाकुर, रामरतन नायक, भूषण डडसेना, राजेंद्र पटेल, दिनेश श्रीवास, धर्मेन्द्र जलतारे, चंदराम साहू, थानकुमार पटेल, अकबर खान, मधुलाल देवांगन, पवन पैकरा, धनी राही, विरेन्द्र कुमार कश्यप के साथ – साथ विकासखण्ड कसडोल के संयुक्त शिक्षक परिवार के सभी अमूल्य एवं संवेदनशील साथियों को संवेदना राशि में सहयोग करने के लिए संयुक्त शिक्षक संघ ने सबका आभार माना है। शिक्षकों ने कहा कि बिना सबके सहयोग के इतना बड़ा कार्य संभव नहीं है। भविष्य में भी आप सबका आशीर्वाद संगठन को मिलती रहे।

आपको बताते चले कि छग संयुक्त शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई कसडोल के इस द्वारा किये गए इस अच्छे कार्य की बीईओ कसडोल, बीआरसीसी कसडोल के साथ – साथ बहुत सारे ग्रामीण जन काफी प्रशंसा कर रहें हैं ।

 

Share