पुलवामा के शहीदों को किया गया याद : ब्लैक डे के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मगरलोड ने पुलवामा के शहीदों को किया याद

Latest छत्तीसगढ़

धनेश्वर बंटी सिन्हा

धमतरी, 14 फरवरी 2022

14 फरवरी को एक तरफ लोग वेलेंटाइन डे मनाते है तो दूसरी तरफ के लोग पुलवामा हमले में शहीद जवानों को याद कर ‘ब्लैक डे’ भी मनाते हैं ।  इसी ब्लैक डे और देशभक्ति की मिशाल देखने को मिली अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई मगरलोड के कार्यकर्ताओं में, इस ब्लैक डे के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई मगरलोड के कार्यकर्ताओं ने ग्राम बेलरदोना में पुलवामा हमले में शहीद जवानों को याद कर उन्हे नमन व श्रद्धांजलि अर्पित किया ।

 

 

 

 

इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई सहमंत्री जय प्रकाश साहू ने कहा की यह देश और यहां की हर देशवासी पुलवामा हमले में शहीद हुए भारत माता के अमर जवानो की सर्वोच्च बलिदान की ऋणी हमेशा रहेगी और उन्हे अनंत काल तक याद रखेगी। इस आयोजन मे अभावीप मगरलोड सह मन्त्री जयप्रकाश साहू, नीतीश साहू, तेजराम प्रियांशु,, भूपेंद्र कुमार, राहुल , नितीस, देवरत सिन्हा, देवेंद्र कुमार, उमेश सिन्हा, विक्की, चम्पू, सहित अनेक कार्यकर्ता वा ग्राम के युवा साथी उपस्थित रहे ।

Share
पढ़ें   प्राण-प्रतिष्ठा: पीएम मोदी को न्योता देने आज सीएम योगी जाएंगे दिल्ली, अयोध्या के कमिश्नर और डीएम भी रवाना