CG बिग ब्रेकिंग : विधायक प्रमोद शर्मा सहित 16 लोगों के खिलाफ नामजद FIR, न्यू विस्टा लिमिटेड की जनसुनवाई के दौरान गाली गलौच और तोड़फोड़ का लगा है आरोप

CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

बलौदाबाज़ार/ रायपुर, 18 फरवरी 2022

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा समेत 16 पर नामजद FIR दर्ज की गई है, विधायक ने न्यू विस्टा सीमेंट संयंत्र की जनसुनवाई में कल प्रदर्शन किया था। विधायक पर पुलिस ने तोड़फोड़, गाली गलौज समेत कई मामलों में FIR दर्ज की है। इस मामले में 100 से 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। कोतवाली पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। धारा 186-IPC, 294-IPC, 332-IPC, 34-IPC, 353-IPC, 427-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज किया गया है ।

 

 

 

आपको बता दें कि 16 फरवरी को न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा व कुकुरदी के प्रस्तावित लाइमस्टोन माइन्स क्षमता वृद्धि के लिए छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा ग्राम ढनढनी में बुधवार को आयोजित जनसुनवाई का विधायक प्रमोद शर्मा के नेतृत्व में ग्रामीणों सहित अन्य दलों के जनप्रतिनिधियों व नेताओं ने जमकर विरोध किया। साथ ही जन सुनवाई स्थगित करने की मांग की थी।

इस प्रदर्शन में बीजेपी के जिलाध्यक्ष डॉ सनम जांगड़े के साथ शिवसेना ने भी विरोध प्रदर्शन किया था ।

Share
पढ़ें   CM का बस्तर दौरा : CM भूपेश बघेल ने माता दंतेश्वरी की पूजा अर्चना कर बस्तर एवं छत्तीसगढ़ की खुशहाली की कामना की