CG खबर खास : कांग्रेस विधायक ने अपने ही पत्नी को दिला दी 5 लाख की स्वेक्षानुदान की राशि, बीजेपी बोली – ‘जिन 18 लोगों को स्वेक्षानुदान की राशि मिली, उनमें 17 कांग्रेसी”

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर राजनीति

■ अपनी ही पत्नी को दिला दी 5 लाख की स्वेक्षानुदान की राशि

प्रमोद मिश्रा

राजनांदगांव, 19 फरवरी 2022

 

 

छत्तीसगढ़ में एक अलग ही मामला सामने आया हैं जहाँ कांग्रेस के डोंगरगांव से विधायक एवं अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष दलेश्वर साहू ने अपने पत्नी को ही 5 लाख की स्वेक्षानुदान की मुख्यमंत्री स्वेक्षानुदान से दिलवा डाली । इस बात की जानकारी तब सामने आई है, जब उनकी पत्नी को राशि स्वीकृत कराने का पत्र सोशल मीडिया में वायरल हो गया। इस पत्र में उनकी पत्नी जयश्री साहू के नाम 5 लाख रुपए आवंटित होने का जिक्र है। इसके अलावा 17 और लोगों को भी स्वेच्छानुदान की राशि दी गई है। इस पत्र के वायरल होने के बाद अब जिले की सियासत एक बार फिर से गर्म हो गई है। बीजेपी ने भी विधायक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

दरअसल, 20 दिसंबर का एक पत्र वायरल हआ है। इस पत्र में 18 लोगों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान राशि देने का जिक्र है। इसी पत्र के 18वें नंबर पर उनकी पत्नी जयश्री साहू का भी नाम है। जिसमें ये लिखा गया है कि आर्थिक सहायता के रूप में उन्हें 5 लाख रुपए दिए जा रहे हैं। इसके अलावा 16 लोगों को 10-10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता और एक शख्स को 2 लाख रुपए की सहायता का जिक्र है।

स्वेक्षानुदान की लिस्ट

बीजेपी बोली-इनमें तो 17 कांग्रेसी

इस मामले में बीजेपी के जिला अध्यक्ष मधुसूदन यादव का कहना है कि जिन 18 लोगों को ये राशि दी गई। उनमें से 17 लोग कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं। एक नाम इसमें है कि वह है उनकी पत्नी जयश्री साहू का नाम। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी की संस्था ने ऐसा कौन सा काम कर दिया। जिसके लिए उन्हें 5 लाख रुपए दिए गए हैं। वहीं और भी महिला समूह थीं, जिन्हें 5 हजार रुपए भी नहीं दिए गए। यादव ने पूछा कि और जो भी महिला समूह हैं उन्हें क्यों कोई पैसा क्यों नहीं दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी की संस्था के लिए ये पैसा नहीं दिया गया। ये पैसा उनकी पत्नी को ही दिया गया है।

पढ़ें   राहुल गांधी ने मीडिया को कहा ब्लैकमेलर, सीएम साय ने पूछा – क्या मीडिया संस्थान सहमत हैं
दलेश्वर साहू – फ़ाइल pic

ज्ञापन मिला इसलिए दिया है

इस संबंध में विधायक दलेश्वर साहू ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए काम कर रही सृजन फाउंडेशन की प्रमुख जयश्री साहू के नाम पर अनुदान दिया गया है। संस्था ने एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र दिया था। जिस पर अनुशंसा की गई थी।

बीजेपी ने खोला मोर्चा

बीजेपी ने इस मामले को लेकर जिले के मुरमुन्दा गांव में विधायक का पुतला जलाया। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बीजेपी नेताओं ने कहा कि विधायक ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए परिवार को लाभ पहुंचाया है। जबकि यह मदद अत्यंत जरूरतमंद लोगों को मिलनी चाहिए। फिर भी उन्होंने पत्नी सहित लखपति कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को जो 30-35 एकड़ के खेत के मालिक हैं, उन्हें लाभ दिलाया है। साथ ही कांग्रेस के सेक्टर प्रभारी से लेकर विधायक प्रतिनिधि के पद पर जो लोग हैं। ऐसे लोगों को राशि दिलाई है। शासकीय स्वेच्छानुदान राशि की बंदरबांट की जा रही है। शासकीय राशि व पद का दुरुपयोग कर गरीबों को जरूरतमंदों के अधिकार में डाका डालने का काम कर कांग्रेस कर रही है।

पहले भी विधायक रहे चर्चा में 

डोंगरगांव में जीवन दीप समिति के जिस पैसे का उपयोग मरीजों के इलाज पर खर्च होना है, उससे विधायक दलेश्वर साहू के नाम पर खरीदे गए डीजल का भुगतान कर दिया गया। वह भी एक नहीं अपितु तीन ऐसे बिल का भुगतान किया गया है, जो बकायदा दलेश्वर साहू एमएलए डोंगरगांव के नाम पर 15 मई को जारी किया गया। इसकी जानकारी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है, जिसमें डोंगरगांव फ्यूल्स द्वारा भुगतान के लिए प्रस्तुत किया गया।

पढ़ें   बजट चार स्तंभों को मज़बूत करेगा : अंतरिम बजट पर प्रतिक्रिया में बोले PM नरेंद्र मोदी
बिल का किया गया था भुगतान

 

Share