13 Apr 2025, Sun 12:54:36 AM
Breaking

CG में कम होंगे रेत के दाम! : CM भूपेश बघेल ने दिए रेत के भाव कम होने के संकेत, CM बोले : “कुछ दिनों में……”

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 19 फरवरी 2022

छत्तीसगढ़ में ईन दिनों रेत और सीमेंट के बढ़ते दाम से भवन निर्माण के ठेकेदारों के साथ सीमेंट और रेत की बिक्री करने वाले दुकानदारों के साथ आम जनता काफी परेशान है ।

 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज सीमेंट के बढ़ते दाम को लेकर कहा कि सीमेंट के दाम उनके कंट्रोल में नहीं है लेकिन रेत के बढ़ते दाम पर जल्द ही अंकुश लगने के संकेत सीएम भूपेश बघेल ने दिया है ।

सीएम ने कहा कि सीमेंट, भारत सरकार के अधीन है, वो उनके कंट्रोल में नहीं है । रेत के मामले में सीएम ने कहा कि लगातार अवैध उत्खनन की शिकायतें मिल रही थी, इसी वजह से लगातार कार्रवाई भी देखने को मिला है। इस वजह से थोड़ी समस्या हो रही है ।

देखिये सीएम ने क्या कहा

 

Share
पढ़ें   किसानों को मिला फायदा : सोलर सिंचाई पम्प किसानों की समृद्धि में मददगार, आय बढ़ने से जीवन में आई खुशहाली

 

 

 

 

 

You Missed