जॉब अलर्ट : बलौदाबाजार में रोजगार मेले का होगा आयोजन, 50 से अधिक पदों पर होगी भर्ती

Latest Vacancy छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

रायपुर,28 फरवरी 2022

बलौदाबाज़ार जिले के शिक्षित युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार का अवसर प्रदान करने हेतु जिला मुख्यालय स्थित रोजगार कार्यालय परिसर में 7 मार्च को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। उक्त प्लेसमेन्ट कैम्प सुबह 11ः00 से 3ः00 बजे तक आयोजित होगा। जिला रोजगार अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस प्लेसमेन्ट कैम्प में नियोजक आंनद होस्पिटल बलौदाबाजार द्वारा रिसेपसनिष्ठ 1पद, काउंसलर के 1 पद, ओटी टेक्निशियन के 1 पद, होस्पिटल एमएलटी के 1पद,एकाउण्टेंट के 1 पद,गार्ड के 1 पदों पर भर्ती ली जायेगी। उम्र 25 से 40 वर्ष योग्यता बीएससी पोली,बीटेक,ओटी टेक्निशियन में डिप्लोमा, आईटी ओपरेटर,कम्प्यूटर आपरेटर, आदि उत्तीर्ण हो एवं वेतन 5 हजार से 10 हजार रुपये तक पदानुसार देय होगा एवं इनका कार्यक्षेत्र बलौदाबाजार होगा। इसी तरह हंसमेन एंड बेरन्स पुणे द्वारा बीडीई के 42 पद, योग्यता स्नातक,उम्र 25 से 27 वर्ष,वेतन 15हजार से 20 हजार रुपये तक देय होगा कार्य़क्षेत्र रायपुर एवं बलौदाबाजार होगा। टॉप कैरियर सर्विसेस रायपुर द्वारा एकाउण्टेंट के 5 पद, सेल्स के 5 पद, टेली कालर के 10 पद, सेक्यूरिटी गार्ड के 10 पदों पर भर्ती हेतु साक्षात्कार लिया जायेगा। ऐसे आवेदक जिनकी उम्र 21 से 35 वर्ष हो योग्यता 8वीं से स्नातक एवं टेली उत्तीर्ण हो वेतन 8 हजार से 15 हजार तक देय होगा कार्यक्षेत्र रायपुर होगा। इच्छुक आवेदक अनिवार्य रूप से समस्त प्रमाण,पत्र आधार कार्ड,, दो पासपोर्ट साइज फोटो सहित कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए उपस्थित हो सकते है। इस संबंध मे अधिक जानकारी हेतु जिला रोजगार कार्यालय से या दूरभाष न. 07727-222143 में सम्पर्क कर सकते है।

 

 

 

पढ़ें   NDRF की टीम को सलाम : राहुल के रेस्क्यू में लगी NDRF की टीम कर रही कड़ी मेहनत, CM भूपेश बघेल ने भी NDRF टीम की तारीफ

 

Share