प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 01मार्च 2022
बलौदाबाज़ार जिले के पलारी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत छेरकाडीह (छ) में गौठान व सामुदायिक भवन निर्माण भूमिपूजन पर आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन की संसदीय सचिव शकुन्तला साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई । कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष पलारी खिलेंद्र वर्मा ने किया।
ग्रामवासियों को महाशिवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं देते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ग्रामीण विकास के लिए समर्पित है। सरकार की मंशा गांव का विकास है। इसके लिए हमारी सरकार सतत प्रयत्नशील है। उन्होंने सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी तथा ग्रामीणों से लाभ लेने प्रेरित किया। उन्होंने सरपंच व ग्रामवासियों की मांग पर बनिहार चौक से मोहर बंजारे के घर तक सीसी रोड निर्माण हेतु 5 लाख, गौठान में बोरखनंन तथा आंगनबाड़ी भवन बनवाने की घोषणा की जिसके लिए समस्त ग्रामवासियों ने विधायक जी का आभार प्रकट किया।
मुख्य अतिथि शकुंतला साहू ने इस मौके पर ग्राम की मितानिनों को उत्कृष्ठ कार्य के लिए साड़ी श्रीफल देकर सम्माननित किया।
कार्यक्रम में श्री खिलेंद्र वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत पलारी, सुनील कुर्रे अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पलारी, सुकालू राम यदु प्रदेश उपाध्यक्ष किसान कांग्रेस,झड़ी राम कन्नौजे उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस पलारी, मेघनाथ यादव प्रभारी महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस पलारी, महेश्वरी कुर्रे पूर्व पार्षद,महेंद्र सुरतांगे युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष संडी,बसंत जांगड़े सरपंच टीपावन, श्रीमती मोहर नीलकंठ बंजारे सरपंच छेरकाडीह, नीलकंठ बंजारे सरपंच प्रतिनिधि, पार्वती जोशी, जीवराखन जोशी, देवदास बांधे, जतिराम बंजारे, लछनु मांडले, दीनदयाल चंद्राकर, लहाराम चंद्राकर, मुन्ना वर्मा, संतराम चंद्राकर, खेदूराम बंजारे, छेदुराम नवरंगे, नेमदास सोनवानी, तोषण नवरंगे, दूधनाथ जांगड़े, रेखा बंजारे, राजकुमारी रात्रे, रामकुमारी बंजारे, सुशिला नवरंगे, देवमती नवरंगे, कौशिल्या यादव, सविता मानिकपुरी, मानकी चंद्राकर एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।