सफर होगा आसान : संसदीय सचिव शकुंतला साहू के प्रयास से ग्रामीणों को मिली सड़क की सैगात, सैहा से चांपा तक बनेगी सड़क

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 02 मार्च 2022

संसदीय सचिव विधायक कसडोल सुश्री शकुन्तला साहू के अथक प्रयासो से बलौदाबाजार के सैहा से चांपा पहुँच मार्ग लंबाई 2.30 किमी लागत 307.64 करोड़ रुपये के बहुप्रतीक्षित मार्ग के निर्माण को स्वीकृति प्रदान हुई है । ये स्वीकृति छत्तीसगढ़ रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेव्हलपमेंट काप्रोरेशन लिमिटेड की ओर से किया गया है ।

 

 

 


जिला बलौदाबाजार के सैहा से चापा मार्ग लंबाई 2.30 कि.मी.कार्य लागत राशि -3 करोड़ 7 लाख 64 हज़ार, रूपये की सड़क निर्माण की स्वीकृति हुवी है ,जो ग्राम वासियो की दशकों से चली आ रही मांग भी को सुश्री शकुन्तला साहू जी ने गंभीरता ली व विशेष पहल करके स्वीकृति दिलाई है ।  इन मार्गो की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त होने से विभिन्न ग्रामों के लोगो को लाभ मिलेगा । इस मार्ग के स्वीकृति मिलने पर क्षेत्र के जनता एवं जनप्रतिनिधियों ने विधायक के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की एवं धन्यवाद ज्ञापित की है।

Share
पढ़ें   उत्तराखंड भूस्खलन : सकुशल लौट रहे हैं छत्तीसगढ़ के यात्री...सांसद विजय बघेल ने यात्रियों से की मुलाकात... कुशलक्षेम पूछा, राहत से यात्रियों के चेहरे खिले