महिलाओं के लिए अच्छी खबर : द्वितीय पुत्री हुई तो सरकार देगी 5 हज़ार रुपये, CM भूपेश बघेल ने महिलाओं को चेक देकर किया योजना का शुभारंभ

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 07 मार्च 2022

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को बड़ी सौगात दी है । दरअसल, अब छत्तीसगढ़ में महिला की द्वितीय पुत्री रत्न की प्राप्ति पर सरकार पांच हज़ार की सहायता देगी  । जिसकी शुरुआत आज महिला सम्मेलन से मुख्यमंत्री ने की है ।

 

 

 

आपको बताते चले कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महिला सम्मेलन में कौशल्या मातृत्व योजना की हितग्राहियों को सहायता राशि के चेक वितरित कर इस योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के अंतर्गत द्वितीय पुत्री के जन्म पर महिला हितग्राहियों को एक मुश्त 5 हजार रुपए की सहायता राशि दी जाते है ।

योजना का उद्देश्य

हमारे देश के कई लोग अभी भी बेटा और बेटियों में अंतर समझते हैं। बेटों के जन्म उत्सव मनाते हैं वही बेटियों के जन्म पर उन्हें कोई खुशी नहीं होती। इसी को देखते हुए सरकार ने बेटियों के जन्म पर उनके माताओं के लिए सहायता राशि उपलब्ध करवाई है। जिससे नवजात शिशु को कुपोषण का शिकार ना होना पड़े। साथ ही उनकी माताओं को भी अपने निजी खर्चों में सहायता मिल पाए। कौशल्य मातृत्व योजना के शुरू होने से राज्य की बहुत-सी महिलाओं को फायदा मिला है। मुख्यमंत्री भूपेश जी द्वारा सन 2022 के बजट में इस योजना को रखा गया है। इस योजना के माध्यम से सरकार बालिका को जन्म देने वाली माता को रोशन राशि प्रदान करके उनके वह स्वयं के भरण पोषण में सहायता प्रदान करेगी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह भी है कि बालिकाओं और माताओं को कुपोषण से बचाने के साथ-साथ बालिकाओं के जन्म दर में वृद्धि लाएं।

पढ़ें   छत्तीसगढ़: बिना परमिशन के हड़ताल कर रहे कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई, कटेगी सैलरी, आदेश जारी

छत्तीसगढ़ सरकार ने इस योजना के लिए कुछ पात्रता मानदंड रखे हैं, CG Kaushalya Maternity Scheme मैं आवेदन करने के लिए आपको इन सभी मानदंडों पर खरा उतरना होगा इसके बाद ही आप इसके लिए पात्र होंगे।

  • इस योजना का लाभ वह आवेदक उठा सकते हैं जिनकी दूसरी बेटी जन्म ले रही हो।
  • बेटी को जन्म देने वाली महिला की उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होना अनिवार्य है।
  • इस योजना का फायदा लेने के लिए डिलीवरी को सार्वजनिक संस्थान में होनी चाहिए।
  • CG Kaushalya Maternity Scheme का लाभ द्वितीय बेटी के जीवित जन्म लेने पर ही होगा।
  • इस योजना का पात्र होने के लिए सभी तरह के आवश्यक दस्तावेज होने आवश्यक है।

छत्तीसगढ़ कौशल्या मातृत्व योजना 2022 के आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड आवश्यक है
  • बैंक खाता (बैंक पासबुक की कॉपी – फ्रंट पेज)
  • बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है
  • माता का आयु प्रमाण

छत्तीसगढ़ कौशल्या मातृत्व योजना का लाभ उठाने के लिए आपको इसके तहत आवेदन करना होगा। ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया आगे दी हुई है।

  • ऑफलाइन प्रक्रिया में सबसे पहले गर्भवती महिला को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अपना पंजीकरण कराना होगा।
  • पंजीकरण करने के बाद जच्चा-बच्चा कार्ड बना दिया जाएगा।
  • इस कार्ड के माध्यम से स्वास्थ्य केंद्र में बच्चे की उसके माता की समय अनुसार जांच होगी।
  • प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और उप स्वास्थ्य केंद्र या किसी मान्यता प्राप्त अस्पताल में भी आप जांच करवा सकते हैं।

बेटी के जन्म के पश्चात आपको इसके लिए आवेदन पत्र जमा करके वह स्वास्थ्य केंद्र के प्रमाण पत्र के माध्यम से एक साथ ₹5000 की धनराशि डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर के माध्यम से अकाउंट में आ जाएगी।छत्तीसगढ़ कौशल्या मातृत्व योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया

पढ़ें   GST पर घमासान : CM भूपेश बघेल ने लिखी 17 राज्यों के मुख्यमंत्रियों को चिट्ठी, GST को लेकर की मांग....

छत्तीसगढ़ कौशल्या मातृत्व योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको नीचे दिए गए तरीके का पालन करना होगा|

    • आपको Kaushalya Maternity Scheme की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना है|
    • वेबसाइट का मुख्य पृष्ठ खुलकर आएगा|
    • मुख्य पृष्ठ पर ही ऑनलाइन लोगिन करने का विकल्प दिखाई देगा| यही आपको पंजीकरण का भी विकल्प दिखेगा|
    • आप रजिस्टर्ड वाले विकल्प पर क्लिक कर दें| क्लिक करते ही एक फॉर्म कुल कराएगा जिसमें आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारियां और ईमेल एड्रेस फोन नंबर दर्ज करना होगा|
    • सभी जानकारी को दर्ज करने के पश्चात CG Kaushalya Maternity Scheme अपने अधिकारी को चैप्टर सबमिट के बटन को दबा दें|
    • इस प्रक्रिया से आप इस योजना में रजिस्टर करके इसका लाभ उठा पाएंगे |

 

Share