सड़कों की बदलेगी तस्वीर : कसडोल विधानसभा क्षेत्र के गांवों में सड़कों के विकास के लिए 10 करोड़ रुपये से अधिक की राशि स्वीकृत, संसदीय सचिव शकुंतला साहू के प्रयास से बदलेगी गांव की तकदीर

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 07 मार्च 202व

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के कसडोल विधानसभा के गांव की सड़क की तस्वीर बदलने वाली है । संसदीय सचिव एवं स्थानीय विधायक शकुंतला साहू के प्रयास से कसडोल विधानसभा के विभिन्न ग्रामों के सड़कों के निर्माण के लिए 10 करोड़ 94 लाख 28 हज़ार रुपये की राशि स्वीकृत हुई है ।

 

 

संसदीय सचिव शकुन्तला साहू ने कसडोल विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में गली कांक्रीटीकरण (सी सी रोड) विकास कार्यों की स्वीकृति दिलायी, जिनमें कोसमंदी में मंदिर से गोवर्धन घर तक 14 लाख , गिद्धपुरी में मुख्य मार्ग से बाजार चौक तक 36 लाख 5 हज़ार ,कोसमंदा में रामपुर रोड से पंचायत भवन तक 15 लाख 74 हजार, दातन प में स्कूल से ऋषि वेल्डिंग 31 लाख 49 हजार ,नगपुरा (दातन)में मुख्य मार्ग से दशरथ चंद्राकर के घर होते हुए मुख्य मार्ग तक 19 लाख 74 हजार ,मोहगांव में तालाब पार से जैतखाम तक 15 लाख 74 हजार, खरतोरा में जीवन वर्मा के घर से अमली चौक व रामायण चौरा होते हुए तालाब पार तक 26 लाख 65 हजार, खरतोरा में मेन रोड से बिसहत वर्मा के घर तक 10लाख 50 हज़ार , ग्राम पंचायत कारी में आनंद साहू के घर से समारू कोसले घर तक 26 लाख 24 हज़ार , ग्रा ग्राम खर्चा (डमरु)राजेश धीवर के घर से तिलक देवदास घर तक 26 लाख 24 हज़ार , ग्राम डमरु में शीतला माता से अमलकुंडा रोड तक 15 लाख 74 हजार ,मुंडा में भगवान दास मानिकपुरी के घर से महामाया चौक तक 10 लाख 50 हजार , ग्राम स चिचिरदा में भगवान मानिकपुरी के घर से पंच बैगा घर तक 15 लाख 74 हजार ,ग्राम लाहौद में रमेश साहू के घर से बिसहत घर तक 20 लाख 99 हजार , लाहोद में जगतू साहू के घर से बिहारी घर तक 20 लाख 99 हजार ,भालूकोना में बेगू के घर से मुख्य मार्ग तक 31 लाख 23 हजार , डोगरा में जसवाल वर्मा के घर से मोहित वर्मा घर तक 15 लाख 74 हजार ,पनगांव में ट्रांसफार्मर से सोनू घर तक 13 लाख 12 हजार ,बिटकुली में ट्रांसफार्मर से शिव वर्मा के बाड़ी तक 36 लाख 74 हजार, खैदा ख में गंगाबाई के घर से स्कूल तक 15 लाख 74 हजार ,धनगांव में गणेश ध्रुव के घर से नोहर ध्रुव घर तक 20 लाख 99 हजार ,खटियापाटी में बिसौहा साहू के घर से सावत साहू के घर तक 10 लाख 50 हजार , खटियापार्टी में गोकुल ध्रुव के घर से नोहर ध्रुव के घर तक 10 लाख 50 हजार, खटियापाटी में महामाया से बरघाट तक 10 लाख 50 हजार ,खटियापार्टी में जीवन यादव के घर से परदेसी यादव के घर तक 10 लाख 50 हजार , खैरी में भोजराम के घर से आसाराम के घर तक 10 लाख 50 हज़ार ,मुड़ियाडीह में झंडी कुआं से पीपर पारा चौक तक 10 लाख 50 हजार ,मुसवाडीह में प्रेम लाल रजक के घर से श्मशान घाट तक 10 लाख 50 हजार , सेमहाराडीह में मेन रोड से स्कूल तक 10 लाख 50 हजार ,टीला में स्कूल पारा से संतो मानिकपुरी के घर से विश्राम साहू के घर तक 7 लाख 76 हज़ार , सुंन्द्रवन में बुउआ के घर से कृष्णा के घर तक 18 लाख 37 हजार ,सुंदरावन में मिडिल स्कूल से ताराचंद के घर तक 15 लाख 74 हजार, बोहारडीह में ढेलू ठाकुर के घर से बड़े तालाब पार तक 20 लाख 99 हजार ,बोहारडीह में राजेंद्र ठाकुर के घर से तुला राम साहू के बोरिंग तक 8 लाख 59 हजार ,बोहारडीह में बुधराम मारकंडे के घर से हरि गोपाल सेवाएं के घर तक 10 लाख 50 हजार ,लाहोद में रमेश साहू के घर से बिसहत साहू के घर तक पार्ट 2 -10 लाख 50 हजार ,लाहोद में धनेश्वर साहू के घर से बिसहत साहू घर तक 10 लाख 50 हजार, गैतरा में मेन रोड से महामाया तक 49 लाख 86 हजार, गैतरा में पुनीत के घर से मनसा के बियारा तक 15 लाख 74 हजार ,गैतरा में जगमोहन के घर से नया तालाब तक 18 लाख 37 हजार ,गैतरा में तेलासी रोड से मिडिल स्कूल तक 26 लाख 24 हज़ार ,जर्वे में अहिल्याबाई के घर से जय नारायण वर्मा घर तक 26 लाख 24 हज़ार, जर्वे में कृष्ण कुमार वर्मा के घर से चोरा तक 7 लाख 7 हज़ार ,बलोदी में मंदिर चौक से भवानी देवांगन घर तक 10 लाख 50 हजार, बलोदी में पुलिया से कल्याण सागर छोर तक 10 लाख 50 हजार , सीतापार में महामाया चौक से पार होते हुए मन्नू घर तक 13 लाख 12 हजार ,सीतापार में गुड़ी चौक से साहू पारा होते हुए मानस भवन तक 13 लाख 12 हजार ,गिन्दोला में महामाया मंदिर से तालाब पार होते हुए रामकुमार पटेल के घर तक 15 लाख 74 हजार ,गिन्दोला में सतनामी समाज सामुदायिक भवन से केसराम पटेल के घर तक 10 लाख 50 हजार , गिन्दोला में प्राथमिक शाला भवन से ट्रांसफार्मर तक 15 लाख 74 हजार , धनगांव में महामाई से नोहर बंजारे के घर तक 10 लाख 50 हजार, घोटिया में ग्राम पंचायत भवन तालाब तक 10 लाख 50 हजार ,घोटिया में प्राथमिक शाला से मालिक के कुआं तक 31 लाख 49 हजार घोटिया में प्रभु धीवर के घर से कबाडिया मुख्य मार्ग तक 15 लाख 74 हजार ,घोटिया में शुखम के घर से श्मशान घाट तक 20 लाख 99 हजार, कोदवा में ईश्वर कनोजे के घर से पुन्नी के घर तक 26 लाख 24 हज़ार , कोदवा में मदन चंद्राकर के घर से भागवत के घर तक 20 लाख 99 हजार ,सीरियाडीह में मेन रोड से मुक्तिधाम तक 15 लाख 74 हजार ,बिजराडीह में मंगलू के घर से जयस्तंभ चौक तक 10 लाख 50 हजार ,बिजराडीह में मनराखन के घर से ग्राम पंचायत भवन तक 15 लाख 74 हजार ,बिजराडीह में बुद्धे लाल के घर से कबीरदास के घर तक 20 लाख 99 हजार ,चरौदा में दशरथ ध्रुव के 12 के पास बोरिंग से रोशन निषाद के घर तक 7 लाख 87 हज़ार, घोटिया में विष्णु के घर से तो मन घर होते हुए नाली पार तक 10 लाख 50 हजार, रोहासी में शिवा ट्रेडर्स से बस स्टेशन तक 16 लाख 89 हजार रु की राशि स्वीकृत ।

पढ़ें   शाहना बनीं शारदा : तीन तलाक पीड़िता ने हलाला के डर से वैलेंटाइन डे पर लिए सात फेरे, इस्लाम छोड़कर अपनाया सनातन धर्म, मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से की शादी

ग्रामीणों ने इस कार्य के लिए स्थानीय विधायक शकुंतला साहू को ह्रदय से धन्यवाद दिया है । ग्रामीणों ने कहा है कि शकुंतला साहू ने जब से विधायक का पद संभाला है तब से ही गांव में विकास की लहर दौड़ रही है ।

Share