CG में बड़ा सड़क हादसा : तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, हादसे में गई 3 दोस्तों की जान, छठी कार्यक्रम से लौटते वक्त हुआ हादसा

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर

■ देर रात हुआ हादसा

■ सड़क हादसे में 3 कई मौत तो 1 घायल

प्रमोद मिश्रा

 

 

रायपुर, 10 मार्च 2022

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में लगातार सड़क हादसे की खबर सामने आते रहती है । अब एक और सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत हुई है । वहीं एक व्यक्ति घायल बताया जा रहा है ।

दरअसल, तेज रफ्तार कार के पेड़ से टकराने के चलते हादसा हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। अंदर फंसे युवकों को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका। कार अनियंत्रित कैसे हुई, इसका कारण स्पष्ट नहीं है। हादसा पलारी थाना क्षेत्र में हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, रायपुर के हीरापुर निवासी सितेंद्र पाठक (42) पुत्र रामगोपाल पाठक, दोंदे खुर्द निवासी लालता प्रसाद द्विवेदी (45) पुत्र रामलोचन द्विवेदी व अशोक यादव (45) पुत्र डंडी राम यादव और खोरसी निवासी भोला गोस्वामी (19) चारों अपने दोस्त मनीष यदु के बच्चे की छठी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कुसमी गए थे। वहां से रात करीब 11 बजे लौटने के दौरान संडी के पास ढाबे से पहले तेज रफ्तार कार पेड़ से जा टकराई।

हादसे में तीनों की मौत

राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद बचाव कार्य शुरू किया गया। हालांकि मौके पर ही सितेंद्र पाठक, लालता प्रसाद द्विवेदी और अशोक यादव की मौत हो चुकी थी। जबकि भोला गोस्वामी घायल था। पुलिस ने उसे एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल उसकी हालत ठीक बताई जा रही है।

भोला रास्ते में मिला तो उसे भी दोस्तों ने बिठा लिया था

पढ़ें   CG के विधायक दिल्ली में : कांग्रेस के विधायकों के दिल्ली जाने पर क्या बोले CM?, क्या सिर्फ आलाकमान पर दबाव बनाने गए विधायक? शाम को कौन से मंत्री जा रहे दिल्ली? पढ़ें विधायकों की दिल्ली दौरे से जुड़ी ख़बर

दरअसल, मरने वाले तीनों युवक ही मनीष के दोस्त थे और छठी कार्यक्रम में जा रहे थे। वह पेट्रोल डलवाने के लिए खरतौरा के पास पंप पर रुके तो वहां कर्मचारी भोला गोस्वामी मिल गया। उससे पहले से जान-पहचान होने के कारण तीनों ने जिद कर उसे भी कार में बिठा लिया और अपने साथ ले गए। पुलिस ने बताया कि तीनों युवक ट्रक ड्राइवर थे। कार लालता प्रसाद की थी, वही ड्राइव भी कर रहा था। फिलहाल शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

Share