जरूरी जानकारी : छत्तीसगढ़ में दिव्यांगजनों को दी जाती है स्वरोजगार के लिए राशि, पढ़िये कितने ब्याज दर पर कितनी मिलती है राशि?

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 11 मार्च 2022

छत्तीसगढ़ में दिव्यांगजनों को सशक्त बनाने के साथ आत्मनिर्भर बनाने के लिए राज्य सरकार दिव्यांगजनों को ऋण अनुदान प्राप्त कराती है । विधानसभा में महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने जानकाफी देते बताया कि दिव्यांगजनों को स्वरोजगार हेतु न्यूनतम राशि रूपये 5000 एवं अधिकतम राशि रूपये 50.00 लाख है। ऋण राशि न्यूनतम 3 वर्ष से 10 वर्ष तक की अवधि के लिए राशि के आधार पर ब्याज की दर निम्नानुसार है- 1. रूपये 5 हजार से रूपये 50 हजार तक 5 प्रतिशत, 2. रूपये 50 हजार से रूपये 5 लाख तक 6 प्रतिशत, 3. रूपये 5 लाख से रूपये 15 लाख तक- 7 प्रतिशत, 4. रूपये 15 लाख से रूपये 30 लाख तक 8 प्रतिशत, 5. रूपये 30 लाख से रूपये 50 लाख तक- 9 प्रतिशत, 6. महिला दिव्यांग हितग्राही को एक प्रतिशत की वार्षिक विशेष छूट दी गई है एवं दृष्टि मानसिक श्रवण बाधित दिव्यांगजनों को 0.5 प्रतिशत वार्षिक छूट दी गई है।

 

 

 

 

Share
पढ़ें   CG 10वीं और 12वीं परीक्षा ब्रेकिंग : सिलेबस में 30 प्रतिशत कटौती के साथ ली जाएगी मुख्य परीक्षा, असाइनमेंट जमा नहीं होने पर नहीं दे पाएंगे परीक्षा