प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 11 मार्च 2022
कसडोल विधानसभा के गांव-गांव में अब विकास कार्यों की बयार फैलने वाली है । संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देते हुवे विभिन्न ग्रामों में निर्माण कार्यों की स्वीकृति दिलायी, जिन पर क्षेत्र की जनप्रतिनिधियों एवं जनताओं ने विधायक के प्रति आभार जताया है । विकासखंड बलौदा बाजार के ग्राम पंचायत खैदा (खैरा) में सतनामी पारा में मंगल भवन निर्माण 5 लाख रु ,ग्राम सरखोर में सी सी रोड निर्माण रमन साहू के घर से सरकारी कुआं तक 5 लाख 20 हज़ार , पलारी विकासखंड में ग्राम लकड़िया में सतनामी पारा में रंगमंच भवन निर्माण 3 लाख रु, ग्राम अछोली में सतनामी पारा में रंगमंच भवन निर्माण 3 लाख रु ,ग्राम बिनोरी सीसी रोड निर्माण संतराम साहू के घर से गौठान तक 5 लाख रु, ग्राम बिजराडीह में सतनामी पारा में रंगमंच भवन निर्माण 3 लाख रु ,कसडोल विकासखंड में ग्राम सोनाइडीह ग्राम पंचायत मुड़ियाडीह में रंगमंच निर्माण 3 लाख रु , ग्राम पंचायत घिरघोल में सामुदायिक भवन निर्माण 5 लाख रु ,ग्राम पंचायत खररी में सीसी रोड निर्माण 5 लाख रु, ग्राम पंचायत कोसमसरा में सामुदायिक भवन निर्माण 6 लाख 5 हज़ार ,ग्राम पंचायत बोरसी में सामुदायिक भवन निर्माण 5 लाख 50 हज़ार ,ग्राम पंचायत बगार ग्राम भरका मैं नंदू घर से तालाब मार्ग तक सीसी रोड निर्माण 5 लाख रु ग्राम पंचायत भरका के ग्राम बगार में सीसी रोड निर्माण नंदलाल घर से नारद घर तक 5 लाख ,बलौदा बाजार विकासखंड के ग्राम पंचायत भरसेला में पूर्व माध्यमिक शाला में आता निर्माण 5 लाख रु ,ग्राम पंचायत डमरु में अतिरिक्त कक्ष निर्माण 4 लाख 71 हज़ार रु ,ग्राम पंचायत धाराशिव में हाई स्कूल में अतिरिक्त कक्ष निर्माण 7 लाख 63 हजार ,ग्राम पंचायत लाहोद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लाहोद में अतिरिक्त कक्ष निर्माण 7 लाख 63 हज़ार रु ,विकासखंड पलारी में सोनारदेवरी में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोनारदेवरी में अहाता निर्माण 5 लाख रु , ग्राम पंचायत गाड़ाभाटा में प्राथमिक शाला में अतिरिक्त कक्ष निर्माण 7 लाख 71 हज़ार रु , पलारी विकासखंड के ग्राम पंचायत अमेरा में सीसी रोड निर्माण उर्मिला घर से नहर तक 5 लाख रु ग्राम अमेरा में सीसी रोड निर्माण मुख्य मार्ग से शिवकुमार साहू घर तक 3 लाख रु ग्राम पंचायत छेरकापुर में भरत साहू घर से नाहर नाली तक 6 लाख , किशोर साहू के घर से बंधुआ तालाब तक 5 लाख 52 हजार ग्राम पंचायत कोनारी में अश्वनी साहू घर से भुतहा तालाब तक 3 लाख रु , ग्राम सोनारदेवरी में ताहिर घर से फिर हर घर तक 3 लाख रु, सोनारदेवरी में आशा घर से बिसरू तुरकाने घर तक 3 लाख हाईस्कूल मैदान समतलीकरण 3 लाख रु ग्राम पंचायत केसला में मुख्य मार्ग से मुक्तिधाम रोड 3 लाख ,ग्राम पंचायत मुड़पार में सीसी रोड निर्माण खैरा रोड से उदय पाल घर तक 3 लाख ,उदय पाल के घर से दानी घर तक 2 लाख ,तुकाराम के घर से राम प्रसाद के घर तक 2 रु ,लाख रु अहाता निर्माण साहू पारा सामुदायिक भवन के पास 5 लाख ,ग्राम पंचायत सलोनी में भेख पैकरा के घर से गुहाराम के घर तक 5 लाख , ग्राम पंचायत रोहासी ने मेन रोड से शीतला मंदिर तक 5 लाख रु, ग्राम पंचायत अमेरा में नवीन प्राथमिक शाला में आहाता निर्माण 2 लाख रु , बलौदा बाजार विकासखंड के ग्राम भरसेला नया में सीसी रोड निर्माण कबीरकुटी से नरोत्तम श्रेय घर तक 7 लाख रु ,ग्राम पंचायत कसीयारा में हीरा सिंह के घर से बेशराम के घर तक 8 लाख रु ग्राम पंचायत लवनबन में स्कूल से मेन रोड तक 6 लाख रु ,ग्राम पंचायत दातन में तालाब गहरीकरण 6 लाख ,डमरू में रामायण चौक में मंच निर्माण 6 लाख रु ,डमरू में पचरी निर्माण 3 लाख रु ग्राम पंचायत धमनी में सीसी रोड निर्माण मेन रोड से आंगनबाड़ी का 5 लाख एवं पूरन घर से तालाब तक ,ग्राम पंचायत रोहासी में यशवंत साहू के घर से तालाब तक 5 लाख ग्राम पंचायत रोहासी में कला नाथ साहू के मिल से छेदन साहू घर तक 5 लाख ,ग्राम पंचायत पठारीडीह में सी सी रोड स्कूल से कृष्ण के घर तक 5 लाख एवं सुशीला वर्मा के घर से रामचंद्र के घर तक 5 लाख रु ,ग्राम गुमा में सामुदायिक भवन निर्माण 5 लाख रु ,ग्राम छिराही में सामुदायिक भवन निर्माण 5 लाख रु , ग्राम पंचायत वटगन में गढ़ पारा से खुनु के घर तक सी सी रोड 5 लाख 20 हज़ार रु ,ग्राम पंचायत ससहा में नेतराम घर से बिसाहू घर तक सी सी रोड निर्माण 4 लाख रु ,ससहा में होरी लाल घर से आंगनबाड़ी तक 1 लाख 50 हज़ार रु ,ससहा में भगवानी साहू घर से नरेंद्र धीवर घर ताकब1 लाख 50 हज़ार रु , ग्राम पंचायत जारा में 3 नग सामुदायिक भवन निर्माण 3-3 लाख का 9 लाख रु ,ग्राम पंचायत सोनारदेवरी में किचनसेड निर्माण 3 लाख रु ,सोनारदेवरी में भारत घर के सामने कांक्रीटीकरण 80 हज़ार रु , ग्राम पंचायत गातापार में सीसी रोड निर्माण मालिक राम के घर से दैहान पारा तक 5 लाख, ग्राम पंचायत अमेरा में मुख्य मार्ग से बसंती घर होते हुए धनेश्वर घर तक 6 लाख ,ग्राम पंचायत बलौदी में मेन रोड से भाटापारा प्राथमिक शाला स्कूल तक 6 लाख , एवं मेन रोड से आंगनबाड़ी तक 4 लाख , ग्राम पंचायत गदहीडीह में सीसी रोड पवन के घर से रमेश घर तक 7 लाख , ग्राम पंचायत सुंदरी (सु) में घोड़े चौक से शिवालय तक 8 लाख , ग्राम पंचायत भरसेला में मेन रोड से क्रिकेट मैदान तक 5 लाख ,ग्राम पंचायत अहिल्दा में पोश कुमार के घर से भूखउ घर तक 4 लाख , एवं झब्बू के घर से बोर तक 4 लाख , ग्राम पंचायत कोलिहा में कृष्ण कुमार के घर से कलीराम घर तक 7 लाख , ग्राम रीवाड़ीह में यादव सामुदायिक भवन के पास अहाता निर्माण 3 लाख ,ग्राम पंडरिया पटेल समाज सामुदायिक भवन के पास कंक्रीटीकरण 3 लाख , ग्राम कुसमी सीसी रोड नंदी भगवान से आंगनबाड़ी तक 1लाख 80 हज़ार , ग्राम सरकीपार में यादव पारा में सामुदायिक भवन निर्माण 5 लाख , ग्राम हरदी रंगमंच निर्माण 3 लाख , एवं कुंभकार पारा में समुदायिक भवन में अहाता निर्माण 5 लाख रु ,ग्राम कारी में सतनामी पारा में रंगमंच निर्माण 3 लाख , ग्राम पैजनी में धूमदास चौक में कांक्रीटीकरण 2 लाख , एवं धूम दास चौक में रंगमंच निर्माण रंगमंच निर्माण 3 लाख , ग्राम छड़िया में रंगमंच निर्माण 3 लाख , ग्राम छेरकाडीह (छ) में सामुदायिक भवन निर्माण 5 लाख ,ग्राम टीपावन में मेन रोड से मुक्तिधाम तक 5 लाख , ग्राम धमनी में रंगमंच निर्माण 3 लाख , ग्राम लकड़िया में वाटर सेट भवन से मंगल भवन तक सीसी रोड निर्माण 5 लाख , ग्राम खपरी (बैजनाथ) प्राथमिक शाला प्रांगण में कंक्रीटीकरण 5 लाख, ग्राम सुढेली में खिलावन घर से मुख्य मार्ग तक सीसी रोड निर्माण 3 लाख, ग्राम खैदा (ख)पुराना स्कूल से शालिक राम घर तक सीसी रोड निर्माण 5 लाख , ग्राम लटेरा में विजय घर से नवा तालाब तक 5 लाख ,ग्राम कुसमी में बंधवा तालाब में पचरी निर्माण 3 लाख , ग्राम लछनपुर में कीर्तन मंडली भवन के पास आहाता निर्माण 3 लाख , ग्राम गातापार में यादव समाज सामुदायिक भवन के प्रांगण के पास कंक्रीटीकरण 1लाख 50 हज़ार , ग्राम कोसमसरा में घासी के घर से मनोहर घर तक सीसी रोड 5 लाख ,ग्राम सेमरिया में केवट भवन से गुड़ी चौक तक 5 लाख , ग्राम मुड़पार क में केलाराम के घर से ग्राम पंचायत भवन तक 5 लाख , एवं आंगन के घर से वीरसिंह घर तक 5 लाख , ग्राम मरकड़ा में अनुज के घर से अग्नि घर तक 5 लाख ग्राम मरकड़ा में गायत्री मंदिर से मूर्ति के घर तक 5 लाख , ग्राम झबड़ी में लीलाराम के घर से कछार देवता तक 5 लाख , एवं मेन रोड से देवी के घर तक 5 लाख , सेल में बंधवा पार से नहर तक 5 लाख , एवं पप्पू मुर्गी फार्म से अमूल घर तक 5 लाख , ग्राम छाछी में मेन रोड से यादव घर तक 5 लाख एवं सामुदायिक भवन से महादेव चौक तक 5 लाख ,बैजनाथ में रंगमंच से तलाब तक 5 लाख एवं आंगनबाड़ी से पुलिया तक 5 लाख , ग्राम मल्दी मुड़पार में गौठान से मेन रोड तक 5 लाख एवं बिसाहू राम के घर से सुना घर तक 5 लाख ,सरवानी में ग्राम पंचायत भवन में आता निर्माण 5 लाख एवं रमेश के घर से सुखलाल के खेत तक 5 लाख , मुड़ियाडीह में रामचरण के घर से विसम्भर घर तक 5 लाख ,ग्राम सीनोधा में होलिका दहन से नदी तट की ओर 5 लाख रु ग्राम पंचायत हटौद में सी सी रोड निर्माण परस रात्रे के घर से कन्हैय्या घर तक 5 लाख रु की राशि स्वीकृत करायी है ।