प्रमोद मिश्रा
बलौदाबाज़ार, 16 मार्च 2022
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाज़ार पुलिस को एक बार फिर से बड़ी सफलता मिली है दरअसल, नाबालिग बालिका का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी और उसके साथी को पुलिस ने घटना के महज 72 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय दीपक कुमार झा द्वारा जिले में महिला एवं बच्चों के विरुद्ध घटित अपराधों में ततपरतापूर्वक आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए गए है, जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीतांबर पटेल एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी भाटापारा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रोशन राजपूत थाना भाटापारा ग्रामीण द्वारा ग्रामीण पुलिस की टीम द्वारा नाबालिक बालिका को बरामद कर बालिका को बहला-फुसलाकर अपहरण कर रायपुर ले जाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी एवं उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया गया ।
दरअसल, दिनांक 11.03.2022 को प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि नाबालिग लड़की जो इसकी संरक्षण में थी किसी अज्ञात आरोपी ने बहला-फुसलाकर भगा कर ले गया है की रिपोर्ट पर अपराध क्र. 126/2022 धारा 363 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । प्रकरण की पता तलाश विवेचना दौरान पीड़िता एवं संदेही को जमीन स्तर पर जानकारी एवं साइबर सेल की मदद से रायपुर में होने की पुख्ता जानकारी मिलने पर टीम गठित कर तत्काल रायपुर रवाना किया गया । पीड़िता को आरोपी कृष्णा यादव पिता सुरेश यादव उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम रोहरा, के कब्जे से बरामद किया गया । प्रकरण की विवेचना एवं संकलित साक्ष्य के आधार पर पाया गया कि आरोपी कृष्णा यदु द्वारा अपने अन्य साथी विष्णु यदु पिता अश्वनी यदु के सहयोग से पीड़िता को प्रेम व शादी का झांसा देकर अपने साथ भगा कर दैहिक शोषण करना प्रकरण में धारा 366 376,34एवं 4,6 पॉक्सो एक्ट जोड़ी जाकर आरोपीगढ़ को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया ।
संपूर्ण कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक अश्वनी कनौजे प्रधान आरक्षक अरविंद राय, नवीन कुर्रे, आरक्षक अरविंद कौशिक महिला आरक्षक थानेश्वरी पाटले साइबर सेल कुमार जायसवाल का विशेष योगदान रहा।