प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 24 मार्च 2022
छत्तीसगढ़ में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं । शिक्षा से आएगी प्रगति की बहार के तर्ज पर स्कूलों को स्वामी आत्मानंद स्कूलों से जोड़कर बेहतर और गुणवत्तापूवर्क शिक्षा देने का प्रयास सरकार लगातार कर रही है । अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा बजट 2022-23 में की गई घोषणा पर अमल शुरू हो गया है । प्रदेश में 32 स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल बनने जा रहा है । राज्य शासन ने स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूलों के लिए 1559 पदों की स्वीकृति भी दी है । इन स्कूलों में बेहतर शिक्षा के साथ बच्चों को पढ़ाई के साथ खेल और अन्य क्षेत्रों में बेहतर करने का मौका मिलेगा साथ ही रोजगार के अवसर भी युवाओं को मिलेंगे ।
देखें लिस्ट कौन से स्कूल बनेंगे स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल और किन स्कूलों में कितने पदों पर होगी भर्ती