10 May 2025, Sat
Breaking

जहरीली टॉफी ने ली 4 बच्चों की जान : जहरीली टॉफी खाने से 4 बच्चों की मौत, मां की आंखों के सामने एक साथ रुकी चारो की सांसे, नहीं थमा रहा आंसुओं का सैलाब

■ CM ने दिए जांच के साथ मदद के आदेश

■ पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

■ पुरानी रंजिश बनी हत्या की वजह

 

 

नेशनल डेस्क

कुशीनगर/उत्तरप्रदेश, 24 मार्च 2022

उत्‍तर प्रदेश के कुशीनगर में बुधवार को एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, एक मां के 4 जिगर के टुकड़े टॉफी खाने के बाद एक साथ काल के गाल में समा गए । जिसने भी इस घटना के बारे में सुना वो सहम गया। कुशीनगर के कसया थाने के गांव कुड़वा दिलीपनगर के सिसई टोला में जहरीली टाफी खाने से एक ही परिवार के चार बच्चों की मौत हो गई।

घटना से पूरे गांव में कोहराम मच गया। आंंखों के सामने बच्‍चों की मौत होते देख मां का रो रोकर बुरा हाल है। उसके होठों पर सिर्फ हाय रे मेरा बाबू, ओ मेरा बाबू रे और आंखों में आंसुओं की धार है। बच्‍चों की मौत से पूरा गांव स्‍तब्‍ध है।

रोटी बिलखती मां

स्‍वजनों ने बताया कि सुबह सात बजे जब बच्‍चे सोकर उठे तो घर के बाहर उन्‍होंने कुछ टाफी और सिक्‍के पड़े देखे। टाफी देख बच्‍चों ने उसे फौरन उठाया और खा ल‍िया। टाफी खाने के कुछ देर बाद ही बच्‍चे बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े।

इससे पहले क‍ि कोई कुछ समझ पाता स्‍वजन आननफानन बच्‍चों को लेकर अस्‍पताल भागे लेक‍िन रास्‍ते में ही मासूमों की सांसें थम गईं। अस्‍पताल पहुंचने पर डाक्‍टर ने चारो बच्‍चों को मृत घोषित कर द‍िया। स्‍वजनों ने बताया कि टाफियां इस कदर जहरीली थीं कि रैपर पर बैठ रही मक्खियां भी मर रही थीं। टॉफी के रैपर पर गोल्ड आलमंड चाकलेट डिलाइट लिखा हुआ है।

पढ़ें   CG में आगे क्या? : दिल्ली गए विधायक वापस रायपुर लौटेंगे, कल शाम सभी विधायक आएंगे रायपुर, पढ़िए दिल्ली में क्या हुआ?

 

मुख्यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने घटना पर दुख जताया है। इसी के साथ उन्‍होंने अध‍ि‍कार‍ियों को घटना की जांच के आदेश देते हुए पीडि़त पर‍िवार की हर संभव मदद करने का आदेश दिया है।

पुल‍िस तीनों आरोप‍ितों को किया ग‍िरफ्तार : घटना के बाद हरकत में आई पुल‍िस ने तीनों आरोपितों को ग‍िरफ्तार कर ल‍िया है। खोजी कुत्‍तों को लेकर पुल‍िस मौके पर पहुंची तो खोजी कुत्‍ते घटनास्थल से सीधे आरोपितों के घर पहुंचे। संदेह पुख़्ता होने पर पुलिस ने तीनों को ग‍िरफ्तार कर ल‍िया।

मृत बच्चों की पहचान रसगुल की पुत्री संजना (6), स्वीटी (3), समर (2) और मायके आई रसगुल की बहन खुशबू के पुत्र आरुष (5) के रूप में हुई है। मृत बच्चे अनुसूचित जनजाति लठ परिवार के हैं।

मृत बच्चे

स्वजन ने गांव के ही प्रेम, चौबस, बाला प्रसाद पर पुरानी रंजिश को लेकर हत्या करने का आरोप लगया है। दूसरी ओर घटना की जानकारी आम होते ही अधिक संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। बच्चों के शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिऐ गए हैं। घटना के बाद स्वजनों की चीत्कार से पूरा गांव दहल उठा।

जांच करती पुलिस

एसडीएम कसया वरुण कुमार पांडेय ने मौके पर पहुंचकर घटनाक्रम के संबंध में जानकारी प्राप्त की। एसडीएम ने बताया कि बहुत दुःखद घटना है। इसकी गहनता से छानबीन कराई जा रही है। जांच के बाद जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके विरुद्ध कठोर कारवाई होगी।

Share

 

 

 

 

 

You Missed