CM का धन्यवाद : कुंडा को तहसील बनाने की घोषणा पर क्षेत्रवासियों ने जताया CM का आभार, क्षेत्रवासी बोले : “हमारे मुख्यमंत्री जो कहते हैं वो करते हैं”

छत्तीसगढ़ रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर 23 मार्च 2022

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में पंडरिया विधायक ममता चन्द्राकर के नेतृत्व में कबीरधाम जिले के कुंडा क्षेत्रवासियों के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा विधानसभा के बजट सत्र में कुंडा को तहसील का दर्जा दिए जाने की घोषणा करने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया।

 

 

 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को क्षेत्रवासियों ने बताया कि कुंडा को तहसील बनाने की मांग लंबे समय से की जा रही थी। तहसील बन जाने से अब इस इलाके में शिक्षा, स्वास्थ्य, राजस्व कार्य आदि से सम्बंधित सुविधाओं तक लोगों की पहुंच और सुगम होगी। इस घोषणा से कुंडा क्षेत्र के निवासियों में हर्ष की लहर है। इस अवसर पर धनुक वर्मा, हरेंद्र चंद्राकर, अशोक चंद्राकर, रुपेंद्र वर्मा, कुलेश्वर चन्द्राकर, मनोहर चन्द्राकर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Share
पढ़ें   CG BREAKING : छत्तीसगढ़ में मतांतरण रोकने जल्द बनेगा कानून, इसी सत्र में सरकार लाएगी विधेयक, 10 साल की सजा का हो सकता है प्रावधान