14 Apr 2025, Mon 6:47:12 AM
Breaking

CM के प्रदेश दौरे से पहले बड़ी बैठक : तमाम विभागों के सचिवों से CM भूपेश बघेल की बड़ी बैठक, 14 अप्रैल के बाद प्रदेश के हर विधानसभा का दौरा करेंगे CM

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 30 मार्च 2022

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश के दौरे पर जाने से पहले सभी विभागों के सचिवों से बड़ी बैठक ले रहे हैं । दरअसल, 2023 के विधानसभा चुनाव में अभी तकरीबन 20 महीने का वक्त बचा है, ऐसे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खैरागढ़ उपचुनाव के बाद पूरे प्रदेश का दौरा करेंगे । इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हर एक विधानसभा में रात्रि विश्राम भी करेंगे और वहां कार्यकर्ताओं के साथ आम जनता और अधिकारियों से चर्चा कर सरकार के कामकाज का फीडबैक लेंगे ।

 

बैठक

मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारियां भी शुरू हो चुकी है । ऐसे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने निवास में सभी विभागों के सचिवों से बड़ी बैठक कर रहे हैं । कल ही गृह विभाग के साथ बड़ी बैठक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की है । माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बस्तर से अपने दौरे का शुरुआत कर सकते हैं । आपको बताते चलें कि आज कृषि विभाग से संबंधित सभी कार्यों की समीक्षा मुख्यमंत्री अपनी बैठक में करने वाले हैं ।

 

Share
पढ़ें   आरक्षण संशोधन विधेयक पर संशय बरकरार : 6वें दिन भी राजभवन से नहीं मिली अनुमति, CM ने कहा - 'किसी को कोर्ट जाने से रोका जा सकता है क्या?'

 

 

 

 

 

You Missed