प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 30 मार्च 2022
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश के दौरे पर जाने से पहले सभी विभागों के सचिवों से बड़ी बैठक ले रहे हैं । दरअसल, 2023 के विधानसभा चुनाव में अभी तकरीबन 20 महीने का वक्त बचा है, ऐसे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खैरागढ़ उपचुनाव के बाद पूरे प्रदेश का दौरा करेंगे । इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हर एक विधानसभा में रात्रि विश्राम भी करेंगे और वहां कार्यकर्ताओं के साथ आम जनता और अधिकारियों से चर्चा कर सरकार के कामकाज का फीडबैक लेंगे ।
मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारियां भी शुरू हो चुकी है । ऐसे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने निवास में सभी विभागों के सचिवों से बड़ी बैठक कर रहे हैं । कल ही गृह विभाग के साथ बड़ी बैठक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की है । माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बस्तर से अपने दौरे का शुरुआत कर सकते हैं । आपको बताते चलें कि आज कृषि विभाग से संबंधित सभी कार्यों की समीक्षा मुख्यमंत्री अपनी बैठक में करने वाले हैं ।