प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 30 मार्च 2022
पूज्य छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत युवा विंग ने इस वर्ष हिंदू नव वर्ष व चेट्रीचंड के उपलक्ष्य में 15 दिनों का सेवा पखवाड़ा आयोजित किया जिसमे चौदवे कार्यक्रम के रूप में 31 मार्च शाम 4 बजे निरंकारी भवन लाखेनगर से भव्य स्कूटर रैली निकाली जाएगी।
युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष सीए अमित चिमनानी व महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष भावना कुकरेजा ने बताया रैली को लेकर लोगो में बहुत उत्साह है व इसके लिए दिए गए प्री रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन लिंक के माध्यम से सेकडो लोगो ने प्री रजिस्ट्रेशन करवाया है।
रैली शाम 4 बजे निरंकारी भवन लाखेनगर से शुरू होगी जिसका उदघाटन करने पूज्य शदाणी दरबार तीर्थ के नवम पीठाधीश संत श्री युधिष्ठिर लाल महाराज ,सिंधु अमर धाम के पीठाधीश श्री लाल दास साहेब,डॉक्टर पूर्णेदु सक्सेना, श्रीचंद सुंदरानी व अन्य गणमान्य अतिथि माजूद रहेंगे।
सीए अमित चिमननी ने बताया रैली हिंदू नव वर्ष व चेट्रीचंड के पावन अवसर पर निकाली जा रही है जिसका उद्देश्य युवा पीढ़ी को राष्ट्रहित के कार्यों से जोड़ना है साथ ही भगवान झूलेलाल के धरती पर अवतरण के महान उद्देश्यों का प्रचार कर सभी को उनके मार्ग पर चलने प्रेरित किया जाएगा। प्रबुद्ध समाज जन रैली का कई जगह स्वागत करेंगे।रैली में किसी भी प्रकार की टू व्हीलर से भाग लिया जा सकेगा इसके लिए प्री रेजिट्रेशन अनिर्वाय नही है निरंकारी भवन लाखेनगर में 3.30 को पहुंचकर रैली में भाग लिया जा सकता है।
पूज्य छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत युवा विंग व महिला विंग के इस आयोजन में के झूलेलाल नवयुवक संघ,शदाणी दरबार महिला विंग, छापरू समाज महिला मंडल,भारतीय सिंधु सभा महिला विंग,शांतिनगर सिंधी पंचायत,क्रियेटिव वूमेंस क्लब ,समता सिंधी मंडल,शिकारी पूरी पंचायत महिला विंग,बढ़ते कदम,एक पहल और, राजेंद्र नगर पंचायत महिला विंग,नहर पारा महिला विंग,साई जी मंडली,वूमेंस यूनिटी सोसाइटी,सतनाम साखी महिला विंग विश्व सेवा सिंधी संगम महिला विंग बगिया की रौनक,संत गेलाराम नगर महिला मंडल आदि जुड़े है।
रैली के प्रभारी के रूप में ,भावना कुकरेजा महेश आहूजा,विनोद छेतीजा, राजेश गुरनानी ,प्रेम प्रकाश मध्यानी,विकास रूपरेला, शंकर बजाज बलराम मंधानी,जय केसवानी,समीर वेंश्यानी,रोशन आहूजा कार्य कर रहे है।
कार्यक्रम के विशेष सहयोगी श्री निकेश बरड़िया विक्की लोहना, श्री किशोर वीरानी राजू भाई तारवानी,रूपेश शदाणी ,विशाल नेभानी है।