17 Apr 2025, Thu 4:10:20 AM
Breaking

CM विष्णु देव साय आज जशपुर दौरे पर : बगिया में राज्य स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव में होंगे शामिल, जानिए आज का पूरा कार्यक्रम




प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 5 जुलाई 2024
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 5 जुलाई को जशपुर जिले के प्रवास पर रहेंगे और बगिया में आयोजित राज्य स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वित्त मंत्री एवं जशपुर जिले के प्रभारी मंत्री ओ. पी. चौधरी करेंगे।


राज्य स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शासकीय हाईस्कूल बगिया में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री साय नवप्रवेशी विद्यार्थियों को तिलक लगाकर, मिष्ठान खिलाकर स्वागत करेंगे और पाठ्यपुस्तक एवं गणवेश का विवरण करेंगे। इसके अलावा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में टॉपर्स एवं विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण भी करेंगे। साथ ही शालेय परिवार द्वारा उत्कृष्ट पालको का भी सम्मान किया जाएगा।

 


कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद  राधेश्याम राठिया, विधायक जशपुर रायमुनी भगत, विधायक पत्थलगांव  गोमती साय, जिला पंचायत अध्यक्ष जशपुर शांति भगत, उपाध्यक्ष उपेन्द्र यादव, जनपद पंचायत अध्यक्ष कांसाबेल  कमल साय भगत, जिला पंचायत सदस्य जशपुर सालिक साय एवं ग्राम पंचायत बगिया सरपंच राजकुमारी देवी उपस्थित रहेंगे।

Share
पढ़ें   ट्रांसफर पर खुला बैन ब्रेकिंग : आज मंत्रिमंडलीय उपसमिति की बैठक, आज ही समिति देगी CM को रिपोर्ट, कल से लिये जा सकते हैं आवेदन

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed