जनसुनवाई : जनसुनवाई के दौरान मेसर्स गौरी गणेश इस्पात के संचालकों ने ग्रामीणों को रोजान्मुखी अवसर का दिलाया भरोसा, बड़ी संख्या में जनसुनवाई में पहुँचे ग्रामीण

Latest रायपुर

शैलष सिंह
तिल्दा-नेवरा, 31 मार्च 2022

रायपुर जिला के तिल्दा विकासखंड क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंचायत मढी में गत दिनों इस्पात संयंत्र की स्थापना हेतु जनसुनवाई आहूत किया गया था । उक्त जनसुनवाई में क्षेत्रिय ग्रामीण जन बहुतायत संख्या में शरीक हुए जहां पर क्षेत्र की विकास में सहभागिता, स्वास्थ्य, शिक्षा रोजान्मूलक अवसर को लेकर संयंत्र संचालको ने क्षेत्रीय ग्रामीण जनों को आश्वस्त किया । ग्राम पंचायत मढी में स्थापित होने जा रही गौरी गणेश इस्पात संयंत्र के मामले में पर्यावरण स्वीकृति बावत लोक सुनवाई बीते दिन बुधवार 30 मार्च को आहूत की गई थी । इस जनसुनवाई में क्षेत्रीय ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । ग्रामीणों की उद्योग संचालकों से प्रमुख मांगे थी कि औद्योगिक गाईडलाईंस को ध्यान में रखते हुए क्षेत्रिय बेरोजगारों को बतौर प्राथमिकता रोजगार का अवसर प्रदान करेंगे साथ ही क्षेत्र के विकास ,शिक्षा ,स्वास्थ्य सहित बुनियादी सुविधाओं के मामले में सहभागिता निभायेंगे ।   ग्रामीण जनों की जनहितैषी प्रस्ताव को सहज ही स्वीकारते हुए मेसर्स गौरी गणेश इस्पात के संचालकों ने ग्रामीण जनों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि क्षेत्र के बेरोजगारों को योग्यतानुसार रोजगार मुहैया संयंत्र के द्वारा करायी जावेगी, साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं को लेकर संयंत्र ग्रामीणों का हर संभव मदद करेंगी । संयंत्र संचालको ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि पर्यावरण के मामले को लेकर संयंत्र हमेशा सजग रहेगी, पर्यावरण से संबंधित नियमों के तहत संयंत्र का संचालन किया जावेगा । जन सुनवाई में संयंत्र संचालकों के द्वारा प्रस्तावित बिंदुओं पर भरोसा दिलाये जाने से संयंत्र से भी क्षेत्रिय ग्रामीणों ने प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहयोगात्मक रवैया अपनाने को आश्वस्त किया । जनसुनवाई में अपर कलेक्टर गोपाल वर्मा , एस डी एम प्रकाश टंडन , तहसील कृष्ण कुमार साहू , छत्तीसगढ़ पर्यावरण मंडल रायपुर , क्षेत्रिय अधिकारी मनीष कश्यप ,ग्राम पंचायत मढी के सरपंच विद्या शर्मा सहित बहुतायत में क्षेत्रिय ग्रामीण जन शामिल हुए ।

Share
पढ़ें   बलौदाबाजार :जिले के नगर पंचायत कसडोल में हुआ विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल द्वारा 'श्री राम आरोग्य केंद्र' का शुभारम्भ..अब मरीजों को न्यूनतम शुल्क में मिलेंगे मेडिकल उपकरण