8 May 2025, Thu 5:59:39 PM
Breaking

स्वास्थ्य मेला : NHMMI नारायणा सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल, रायपुर में 07 अप्रैल को होगा आयोजन, विशेष छूट के साथ होगा बेहतर जांच

प्रमोद मिश्रा

रायपुर,05 अप्रैल 2022

राजधानी रायपुर में स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एक अलग नाम बनाने वाले NHMMI नारायणा सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल, रायपुर में विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर 07 अप्रैल 2022 को स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया है । अस्पताल परिसर में होने वाले स्वास्थ्य मेले में ओपीडी पर 50 फीसदी की छूट, जांच और 50 फीसदी की छूट, निःशुल्क स्वास्थ्य सुरक्षा कूपन के साथ विशेष प्रक्रियाओं पर छूट मिलेगी ।

 


स्वास्थ्य मेला से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए आप 9806310041,9713116845,9669911911,8821818181 पर कॉल कर ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।

Share
पढ़ें   मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जनदर्शन में बढ़ी सुविधाएं : जनदर्शन में आने वाले लोगों की सुविधा का रखा जा रहा विशेष ध्यान, दिव्यांगजनों की सुविधा के मद्देनजर उनके लिए बैट्री चालित ऑटो, चाय-पानी एवं स्वल्पाहार का भी किया गया है प्रबंध

 

 

 

 

 

You Missed