मां के दरबार में CM : CM भूपेश बघेल ने की मां बम्लेश्वरी की पूजा अर्चना, प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की मांगी कामना

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

राजनांदगांव, 05 अप्रैल 2022

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज मां बम्लेश्वरी की नगरी डोंगरगढ़ पहुँचे । जहां मां बम्लेश्वरी की पूजा अर्चना कर सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों की सुख और समृद्धि की कामना की । मां की पूजा के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को खैरागढ़ उप चुनाव में मोर्चा संभालने के लिए गंडई पहुंच गए हैं। कुछ देर बाद ही मुख्यमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके साथ मंत्री रविन्द्र चौबे, शिव डहरिया, प्रेम साय सिंह टेकाम मौजूद हैं। वहीं सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण भी पहुंच चुके हैं।

 

 

खैरागढ़ उपचुनाव : मां बम्लेश्वरी के दर्शन के बाद CM करेंगे आज चुनाव प्रचार, पांच चुनावी सभा को संबोधित करेंगे CM भूपेश बघेल

खैरागढ़ उपचुनाव : मां बम्लेश्वरी के दर्शन के बाद CM करेंगे आज चुनाव प्रचार, पांच चुनावी सभा को संबोधित करेंगे CM भूपेश बघेल

मुख्यमंत्री ने पहाड़ी पर स्थित मां बमलेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना और आरती की। साथ ही नीचे स्थित मां बमलेश्वरी मंदिर में भी पूजन कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इस दौरान मंदिर के पुजारियों ने विधि विधान से पूजन संपन्न कराया। मुख्यमंत्री के साथ कांग्रेस के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

Share
पढ़ें   छत्तीसगढ़ के तीन अस्पतालों को वैक्सीन के सुरक्षित रख-रखाव के लिए मिला आईएसओ सर्टिफिकेट, देश का दूसरा राज्य जहां कोल्ड चैन पॉइंट्सको मिला सर्टिफिकेट