बाबा साहेब की जयंती : बाबा साहेब ने जो पीड़ा खुद सही उससे अन्य लोगो को बचाया : शिव प्रकाश

Uncategorized

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 14 अप्रैल 2022

भारतीय जनता पार्टी ने संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन कुशाभाऊ ठाकरे परिसर प्रदेश कार्यालय में किया।
आयोजन में प्रमुख वक्ता भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश ने कहा एक ऐसा समय था जब बाबा साहेब की पढ़ाई पूरी होने के बाद भी उन्हें फाइल फेक कर दी जाती थी ताकि उनका स्पर्श न हो। ऐसी कई तकलीफे खुद सह कर बाबा साहेब ने समाज ने अन्य लोगो के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ एक लंबी लड़ाई लड़ी और इन कुप्रथाओं के खिलाफ संघर्ष किया।खुद पीड़ा झेलना और समाज के लड़ना ये कोई महापुरुष ही कर सकता है। शिव प्रकाश जी ने कहा बाबा साहेब के संपूर्ण विचार राष्ट्रवाद की अस्मिता के साथ खड़े थे उन्होंने अपने समाज को पीड़ा से मुक्त कराने काम भी किया ,अपने समाज को नई दिशा भी दी और सभी को राष्ट्रवाद से भी जोड़े रखा।

 

 

 

बाबा साहेब ने यह तक चिंता की गरीबों और मजदूर वर्ग के लिए सस्ती कैंटीन होना चाहिए भोजन के लिए ज्यादा पैसे खर्च वो नहीं कर सकते ।शिवप्रकाश जी ने बताया की सविधान बनाने की टीम में और भी लोग थे लेकिन संविधान निर्माण का कार्य अति गंभीरता से बाबा साहेब ने किया इसीलिए उन्हें संविधान निर्माता कहा जाता है।
शिवप्रकाश जी ने कहा कि छोटे से छोटा व्यक्ति बड़े से बड़े पद पर पहुंचे यह चिंतन बाबा साहेब ने ही किया।

शिवप्रकाश जी ने कहा कांग्रेस ही वो पार्टी है जिसने बाबा साहेब के खिलाफ चुनाव में प्रत्याशी खड़ा किया और उन्हें चुनाव हरवाया और कांग्रेस बाबा साहेब के नाम से वोट मांगती है।
भाजपा ही वो पार्टी है जो बाबा साहेब के सपनो को साकार कर रही है गरीब से गरीब व्यक्ति के विकास का काम कर रही है व बाबा साहेब को सम्मान देने का काम भी भाजपा ने ही किया उन्हे भारत रत्न देकर उनकी पुण्य स्मृतियों को लोगो के बीच जीवित रखने का कार्य भाजपा ने किया।

पढ़ें   ITR Filing: टैक्स फाइलिंग में की बस इत्ती सी गलती और दो कंपनियों के डायरेक्टर पहुंच गए जेल

विचार गोष्ठी में भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय,नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक,दयालदास बघेल, गुहाराम अजगले,नवीन मार्कण्डेय सहित कई वरिष्ठ नेता माजूद रहे।

Share