12 May 2025, Mon 9:03:21 PM
Breaking

विधायक शैलष का छात्रों के पक्ष में मांग : विधायक शैलष पांडे ने लिखा स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव को खत, शैलेश की मांग : “गर्मी तक स्कूलों के संचालन को स्थगित किया जाए”

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 20 अप्रैल 2022

छत्तीसगढ़ में इन दिनों भीषण गर्मी का मौसम चल रहा है । ऐसे में स्कूलों के संचालन को बंद करने की मांग लगातार उठ रही है । छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से विधायक शैलेश पांडे ने स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव को खत लिखकर मांग की है कि जल्द ही स्कूलों के संचालन को बंद कर दिया जाए । विधायक शैलेष पांडे ने खत में इस बात का उल्लेख किया है कि छत्तीसगढ़ की न्यायाधानी बिलासपुर में इन दिनों पारा 44 डिग्री पर है, ऐसे में स्कूल जाने से पालकों को अपने बच्चों की चिंता रहती है ।

 

विधायक द्वारा लिखा गया खत

शैलेश पांडे ने खत में कहा है कि लगातार पालको के फोन उनके पास आ रहे हैं और सभी के द्वारा यह मांग की जा रही है कि स्कूलों के संचालन को फिलहाल स्थगित कर दिया जाए । अब देखना होगा कि विधायक शैलेश पांडे की मांग पर स्कूल शिक्षा विभाग क्या कुछ निर्णय लेता है?

Share
पढ़ें   गृह मंत्री विजय शर्मा ने अपर मुख्य सचिव को लिखा पत्र : पुलिस की कार्यप्रणाली आम जनता एवं पीड़ित को समझ आए इसलिए उर्दू की जगह सरल हिंदी शब्दों का हो प्रयोग

 

 

 

 

 

You Missed