प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 03 मई 2022
आज अक्षय तृतीया के मौकों को प्रदेश में माटी पूजन दिवस की रूप में मनाया जा रहा है । सीएम की घोषणा के बाद प्रदेश में अनेक स्थानों पर माटी पूजा की गई है । इसी क्रम में अक्षय तृतीया (अक्ती) को जनपद स्तरीय माटी पूजन महाभियान कार्यक्रम संबलपुर (लो) डौण्डीलोहारा में आयोजन हुआ । इस मौके पर कृषकों द्वारा दन्तेंश्वरी मंदिर परिसर के पास ठाकुर देव जी की पूजा अर्चना की गयी । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माधवगिरी गोस्वामी द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संदेश का वाचन किया गया । जनपद पंचायत डौण्डीलोहारा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रूपेश पांडेय ने अक्ती पर्व को कृषकों के सांस्कृतिक परम्पराओं के साथ रीति रिवाज एवं कृषि कार्य प्रांरभ की मुहुर्त के रूप में मनाया जाने वाले पर्व बताया।
ग्रामीण बच्चों के द्वारा मिट्टी के गुडडे गुढिया की शादी की परम्परा के तहत् संस्कार हस्तांतरण की झांकी प्रस्तुत की गयी । अक्षय तृतीया (अक्ती) माटी पूजन महाअभियान जनपद पंचायत डौण्डीलेाहारा क्षेत्र अंतर्गत समस्त ग्राम पंचायतों में एक साथ शुरू हुआ । यह अभियान हर डौण्डीलोहारा वासियों का अभियान बन गया, इसकी सफलता का श्रेय जागृत सोनकर अध्यक्ष जनपद पंचायत डौण्डीलोहारा, पोषण बनपेला उपाध्यक्ष जनपद पंचायत डौण्डीलोहारा, समस्त सदस्यगण जनपद पंचायत डौण्डीलोहारा, सरपंच,सचिव,कृषक,छात्र छात्रों एंव गणमान्य नागरिकों की सहभगिता को जाता है ।
कार्यक्रम में दुष्यंत गिरी गोस्वामी, उमा ठाकुर सरपंच, द्वारिका राम चौधरी,सचिव, तोमन सिंह लाटिया उपसंरपच, समस्त पंचगण ग्राम पंचायत संबलपुर लो,मुकेश कुमार,अविनाश कुमार,देवलाल पटेल, नौशाद गंगबोईर,घुनारू निषाद,अंजोरी पटेल एंव समस्त ग्रामवासियों द्वारा शपथ लिया गया।