RRR का डायरेक्टर गिरफ्तार : बलौदाबाजार जिले की पुलिस ने लोगों को ठगने के आरोप में किया गिरफ्तार, पुलिस बोली : “रकम दोगुना करने का झांसा देकर लगाता था लोगों को चूना”

CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर

■ आरोपी को पुलिस ने मध्यप्रदेश से किया गिरफ्तार

प्रमोद मिश्रा

बलौदाबाजार, 03 मई 2022

 

 

 

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले की पुलिस लगातार आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है । जबसे एसएसपी दीपक झा ने बलौदा बाजार में बतौर पुलिस कप्तान जिम्मेदारी संभाली है, तब से आरोपियों की धरपकड़ लगातार जारी है । बलौदाबाजार-भाटापारा में चिटफंड कंपनियों के आरोपी डायरेक्टरों के गिरफ्तारी की कार्यवाही लगातार की जा रही हैं। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय दीपक कुमार झा के दिशा निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीताम्बर पटेल एवं एसडीओपी भाटापारा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में निरीक्षक महेश ध्रुव थाना प्रभारी एवं थाना भाटापारा शहर की पुलिस टीम द्वारा चिटफंड कंपनी आरआरआर साईं सुंदरम रियल स्टेट और जय श्री मंगलम प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के फरार आरोपी डायरेक्टर राजेश कुमार भगत को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी

थाना भाटापारा शहर पुलिस द्वारा अपराध क्र 215/2019 धारा 420,34 भादवि, छ0ग0 निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम की धारा 10, इनामी चिटफंड और धन परिचालन स्कीम पाबंदी अधिनियम की धारा 3,4,5 के तहत चिटफंड कंपनी आरआरआर साईं सुंदरम रियल स्टेट और जय श्री मंगलम प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के आरोपी डायरेक्टर राजेश कुमार भगत पिता स्व. मोहन लाल भगत उम्र 50 साल पता गीता भवन मोती बाबा का बगीचा एमपीईबी स्टेशन रोड सीहोर को देवास अंबे नगर थाना सिटी कोतवाली देवास जिला देवास मध्य प्रदेश को आज दिनांक 03.05.2022 को गिरफ्तार कर भाटापारा लाया गया है।

थाना भाटापारा शहर मे इस चिटफंड कंपनी के विरुद्ध कुल ₹3,48,23,429 का एफआईआर दर्ज किया गया है। जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी डायरेक्टर राजेश कुमार भगत से अभी पूछताछ जारी है। अब तक इस चिटफंड कंपनी के 07 आरोपी डायरेक्टरों को गिरफ्तार किया जा चुका है तथा अन्य 06 फरार आरोपी डायरेक्टरों की गिरफ्तारी शेष है। इस कार्यवाही में प्रधान आरक्षक नरेन्द्र कुमार निषाद आरक्षक दुर्गेश स्वर्णकार, विजेंद्र निराला व सायबर सेल का विशेष योगदान रहा है।

पढ़ें   आप भी सतर्क रहें : नौकरी दिलाने के नाम पर देशभर के युवाओं से करते थे ठगी, रायपुर पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार, पढ़ें कैसे एक वेबसाइट से ठगे जाते थे युवा?

 

Share