9 Apr 2025, Wed 4:07:33 PM
Breaking

मितान बने रायपुर मेयर : आवेदन के दो घण्टे के भीतर घर पहुंचाकर दिए जन्म प्रमाणपत्र, स्कूटी में दो घरों में जाकर किया जन्म प्रमाणपत्रों का वितरण

प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 03 मई 2022

रायपुरा चौक से पहले मैत्री नगर निवासी मयंक शर्मा ने मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत आज अपनी बिटिया का जन्म प्रमाणपत्र बनाने का आवेदन किया था। आवेदन के ठीक दो घण्टे बाद महापौर एजाज ढेबर ने उनके घर का दरवाजा खटखटाकर दरवाजा खुलवाया और उन्हें बिटिया का जन्म प्रमाणपत्र सौंपा। इसी तरह का एक और जन्म प्रमाणपत्र उन्होंने एक सोनी परिवार के घर पर भी जाकर दिया।


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की आम नागरिकों को घर पहुंच सेवा देने की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री मितान योजना के अनुरूप नागरिकों को सेवा देने आज महापौर एजाज ढेबर आवेदकों की सेवा करने आज मितान बनकर खुद ही सामने आए। स्कूटी में सवार होकर वे खुद आवेदकों के घर पहुंचे। उनके साथ स्कूटी में पीछे अपर आयुक्त अभिषेक अग्रवाल सवार थे। सबसे पहले वे मैत्री नगर निवासी मयंक शर्मा के घर पहुंचे और उनकी बिटिया का जन्म प्रमाणपत्र सौंपा। आवेदन करने के मात्र दो घण्टे बाद बिटिया का जन्म प्रमाणपत्र पाकर वे खुशी से गदगद हो गए। इसके बाद उन्होंने कुशालपुर निवासी अनिल सोनी के घर जाकर उनके बेटे का जन्म प्रमाणपत्र उन्हें सौंपा।

 

Share
पढ़ें   शुभ धनतेरस : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दीपावली की सांस्कृतिक परंपरा के अनुरूप धनतेरस पर अपने निवास पर धान की झालर बांधने की रस्म की पूरी, प्रदेशवासियों को दी बधाई

 

 

 

 

 

You Missed